Punjab State Teacher Award 2025: आनंदपुर साहिब. पंजाब सरकार आज श्री आनंदपुर साहिब में अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में एक राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन कर रही है. इस दौरान 71 शिक्षकों को स्टेट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. मुख्यमंत्री भगवंत मान इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इसके साथ ही वे 25 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली हेरिटेज स्ट्रीट का उद्घाटन भी करेंगे.
Also Read This: ‘RAT’ ने कराया एअर इंडिया की इमरजेंसी लैंडिंग… अमृतसर से बर्मिंघम जा रही थी फ्लाइट, विमान को ग्राउंड किया गया

बाढ़ के कारण टला था समारोह (Punjab State Teacher Award 2025)
पंजाब शिक्षा विभाग हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस समारोह आयोजित करता है, लेकिन इस साल राज्य में आई भारी बाढ़ के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. अब यह समारोह ऐतिहासिक शहर श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित हो रहा है. समारोह में 55 शिक्षकों को स्टेट टीचर अवार्ड, 10 को यंग टीचर अवार्ड, तीन को स्पेशल अवार्ड और तीन को डिस्टिंग्विश्ड अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा.
Also Read This: तरनतारन उपचुनाव: सियासी जंग का आगाज, पार्टियों ने उतारे मजबूत उम्मीदवार
शिक्षकों के योगदान को मिलेगा सम्मान (Punjab State Teacher Award 2025)
सम्मानित होने वाले ये शिक्षक न केवल अकादमिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए चुने गए हैं, बल्कि उन्होंने सरकारी स्कूलों की प्रतिष्ठा बढ़ाने और विद्यार्थियों को प्रगति के लिए प्रेरित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
Also Read This: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर मोहाली कोर्ट का बड़ा फैसला, इस केस में हुए बरी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें