Punjab Stubble Burning Cases: अमृतसर. पंजाब में अब भी पराली जलाने का सिलसिला जारी है. अमृतसर में पराली जलाने वालों के खिलाफ सख्ती करते हुए जिला प्रशासन की ओर से अब तक 59 किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जा चुकी है और उतनी ही संख्या में रेड एंट्री की जा चुकी है. इसके बावजूद किसान पराली जलाने से बाज नहीं आ रहे हैं.
अभी एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां कथूनंगल टोल प्लाज़ा के पास जियो के पेट्रोल पंप के बिल्कुल साथ वाले खेत में एक किसान की ओर से पराली जलाई गई. यह घटना बेहद खतरनाक हो सकती थी, क्योंकि आग पेट्रोल पंप तक फैलने का खतरा था.
Also Read This: गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस पर गुरुद्वारे में हुआ भव्य कीर्तन, सीएम भगवंत मान और केजरीवाल हुए शामिल

आपको बता दें कि इससे पहले भी पराली जलाने के कई मामले सामने आ चुके हैं. अमृतसर प्रशासन की बात करें तो सैटेलाइट के जरिए अब तक 162 मामले जिला प्रशासन को भेजे जा चुके हैं, जिनमें किसानों की ओर से पराली को आग लगाई गई है. सभी स्थानों पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं.
इसी तरह तरनतारन जिले में भी पराली जलाने के सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. हालांकि यहां भी प्रशासन की ओर से पराली जलाने वालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जा रही है, लेकिन किसान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.
Punjab Stubble Burning Cases. अमृतसर जिले की बात करें तो डीसी साक्षी साहनी के तबादले के बाद नए डीसी दलविंदरजीत सिंह पराली जलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के मूड में हैं. प्रशासन लगातार निगरानी रख रहा है और साफ किया गया है कि किसी भी तरह की लापरवाही बरतने वालों को सजा दी जाएगी.
Also Read This: सुल्तानपुर लोधी : पुलिस हिरासत में युवक की संदिग्ध मौत, परिवार ने लगाए गंभीर आरोप
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

