पंजाब के सरकारी स्कूलों में छोटी कक्षाओं के विद्यार्थियों को स्टडी दौरे पर भेजा जाएगा। इस दौरान विद्यार्थियों को इतिहास व विज्ञान की महत्ता से जुड़े स्थानों की यात्रा करवाई जाएगी। टूर के पहले चरण में छठी कक्षा के विद्यार्थियों को शामिल किया जाएगा।
बच्चों के खाने-पीने व आने-जाने से लेकर अन्य सारा खर्च शिक्षा विभाग द्वारा उठाया जाएगा। दौरे के लिए पूरे पंजाब के 199681 विद्यार्थियों को कवर किया जाएगा। साथ ही इसके लिए 9.89 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी दी गई है। सरकार प्रति विद्यार्थी 500 रुपये देगी। 31 जनवरी तक हर हाल में यह स्टडी टूर पूरे किए जाएंगे।
राज्य सरकार के इस स्टडी टूर के पीछे की सोच विद्यार्थियों को प्रेक्टिकल नॉलेज देना है। टूर में विद्यार्थियों को साइंस सिटी, जंग-ए-आजादी मेमोरियल, म्यूजियम, आर्ट गैलरी, डैम, बोटेनिकल गार्डन, चिड़ियाघर व पुरातत्व से जुड़े संस्थानों की सैर करवाई जाएगी। टूर प्रत्येक में स्कूल की छठी कक्षा के विद्यार्थियों को मौका दिया जाएगा।
इस दौरान जो राशि दी गई उसे विद्यार्थियों के लिए खर्च किया जाएगा। हालांकि दौरे को लेकर तय किया गया कि स्कूल हेड विद्यार्थियों के अनुसार बस, वैन या कोई उचित प्रबंध करेंगे। साथ ही तय किया गया कि हायर किए वाहनों द्वारा रोड सेफ्टी मानकों का पालन किया जाएगा। वहीं, लड़कों और लड़कियों के हिसाब से अध्यापकों व महिला अध्यापकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। साथ ही उन्हें ही बच्चों को का पूरा ख्याल रखना होगा।
- माता मरियम की मूर्ति तोड़ी: दीवार फांदकर अंदर घुसे अज्ञात शरारती तत्व, लोगों ने जताई नाराजगी
- सीएम डॉ मोहन ने बुलाई आपात बैठक: BTR में 10 हाथियों की मौत के संबंध में ली जानकारी, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
- दिवाली के जश्न के बीच किराना दुकानों में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक, परिवार ने भागकर बचाई जान
- बड़ी खबर: डीएपी खाद से भरे ट्रक और बाइक में टक्कर, चार लोगों की मौके पर हुई मौत, सड़क पर बिखरी लाशें
- MP TOP NEWS TODAY: 69 साल का हुआ मध्यप्रदेश, सीएम मोहन ने उज्जैन को दी सौगात, सड़क हादसे में 5 से अधिक मौत, ट्रिपल मर्डर से दहला प्रदेश, पुलिस पर हमला, इंदौर में पटाखा फोड़ने पर विवाद, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें