पटियाला. लोकसभा चुनाव-2024 के लिए आचार संहिता लागू होने के बाद पंजाब टैक्सेशन विभाग ने सड़कों पर चैकिंग बढ़ा दी है. इसके तहत एक निजी वाहन से टैक्स चोरी करके लाए जा रहे करीब 5 करोड़ के सोने व हीरों के गहने जब्त किए गए हैं.

कर विभाग की एडिशनल कमिश्नर जीवन जोत कौर ने बताया कि आचार संहिता लागू होने के तुरंत बाद शुरू की इस पहलकदमी के दौरान एसटीओ हुकम चंद बांसल की अगुवाई में एक टीम तैनात की गई थी. इसी दौरान खुफिया जानकारी मिली कि बठिंडा से चंडीगढ़ जाने वाली एक कार में कीमती धातुओं की सप्लाई हो रही है.

इसके आधार पर टीम की ओर से कार को भवानीगढ़-पटियाला रोड पर कालाझाड़ टोल प्लाजा के पास रोका गया. एडिशनल कमिश्नर ने बताया कि कार मालिक जरूरी दस्तावेज पेश करने में असमर्थ रहा. कर विभाग की टीम ने गहनों को जब्त कर लिया गया है. हालांकि इन गहनों की असल कीमत का पता लगाने व दस्तावेजों को प्रमाणित करने के लिए और जांच की जा रही है. जीवनजोत कौर ने जोर देकर कहा कि सोने व हीरों का मूल्यांकन पूरा होने के बाद संबंधित फर्म को टैक्स चोरी के लिए भारी जुमानी भरना पड़ेगा.

Punjab Taxation Department seized gold and diamond jewellery worth ₹5 crore