अमृतसर. रॉयल गन हाऊस से हथियार और 6 लाख रुपए चोरी करने वाले आरोपियों को 1000 किलोमीटर लंबा सफर तय कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
इस मामले में एक नया मोड़ उस समय सामने आया जब आरोपियों ने पूछताछ में कबूल किया कि अंबाला रहने वाली प्रेमिका की हत्या करने की भी प्लानिंग की हुई थी. जानकारी अनुसार 19 वर्षीय अजीत सिंह उर्फ गोलू ने जेल से बाहर आते ही मनदीप कुमार निवासी गांव खपडखेड़ी से संपर्क किया.
दोनों ने पहले भंडारी पुल के नजदीक कचहरी रोड पर रॉयल गन हाऊस की रैकी की, फिर गन हाऊस तोड़ने की पूरी प्लानिंग की. 22 फरवरी को गन हाऊस लूटने के बाद पुलिस को चकमा देने के लिए सड़क के रास्ते जाने की बजाय रेलवे ट्रैक पर उतर गए. रेलवे ट्रैक पर कहीं भी कोई कैमरा नहीं लगा है.
पुलिस पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ है कि आरोपी पहले चंडीगढ़ गए, वहां पर एक बड़े मॉल में शॉपिंग की. अपने लिए ब्रांडेड कपड़े खरीदे. इसके बाद पानीपत गए, कई दिन होटल में ठहरे और जमकर अय्याशी की. इस दौरान पुलिस उनका पीछा करती रही. पूछताछ दौरान सामने आया है कि आरोपी अजीत का प्रेम प्रसंग अंबाला में रहने वाली एक लड़की के साथ चल रहा था. लड़की ने अचानक उस संबंध तोड़ दिया. प्यार में मिले धोखे के बाद आरोपी अजीत ने चोरी के हथियार से अपनी प्रेमिका को भी मारने की योजना बनाई थी.
- ‘…इन्हें तो भगवान भी नहीं बख्शेगा’, MLA उमादेवी खटीक ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप, जानें पूरा मामला
- MP का सियासी पासपोर्ट ऑफिस: निरीक्षण करने पहुंचे तत्कालीन सांसद ने नारियल फोड़ काट दिया था रिबन, अब केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने दोबारा किया लोकार्पण, पढ़ें पूरा मामला
- जमीन बिक्री में करोड़ों का फर्जीवाड़ा: महिला ने दूसरे की जमीन को अपना बताकर 2 करोड़ 17 लाख का लगाया चूना, 3 आरोपी गिरफ्तार…
- ‘भारत के मुसलमानों को पाकिस्तान…,’ स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने मुस्लिम समुदाय को लेकर दे डाला बड़ा बयान, जानिए शंकराचार्य ने ऐसा क्या कहा?
- BPSC अभ्यर्थियों की मांग को लेकर राजभवन पहुंचा जन सुराज का प्रतिनिधिमंडल, राज्यपाल से मुलाकात कर रखी अपनी बात