अमृतसर. रॉयल गन हाऊस से हथियार और 6 लाख रुपए चोरी करने वाले आरोपियों को 1000 किलोमीटर लंबा सफर तय कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
इस मामले में एक नया मोड़ उस समय सामने आया जब आरोपियों ने पूछताछ में कबूल किया कि अंबाला रहने वाली प्रेमिका की हत्या करने की भी प्लानिंग की हुई थी. जानकारी अनुसार 19 वर्षीय अजीत सिंह उर्फ गोलू ने जेल से बाहर आते ही मनदीप कुमार निवासी गांव खपडखेड़ी से संपर्क किया.

दोनों ने पहले भंडारी पुल के नजदीक कचहरी रोड पर रॉयल गन हाऊस की रैकी की, फिर गन हाऊस तोड़ने की पूरी प्लानिंग की. 22 फरवरी को गन हाऊस लूटने के बाद पुलिस को चकमा देने के लिए सड़क के रास्ते जाने की बजाय रेलवे ट्रैक पर उतर गए. रेलवे ट्रैक पर कहीं भी कोई कैमरा नहीं लगा है.
पुलिस पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ है कि आरोपी पहले चंडीगढ़ गए, वहां पर एक बड़े मॉल में शॉपिंग की. अपने लिए ब्रांडेड कपड़े खरीदे. इसके बाद पानीपत गए, कई दिन होटल में ठहरे और जमकर अय्याशी की. इस दौरान पुलिस उनका पीछा करती रही. पूछताछ दौरान सामने आया है कि आरोपी अजीत का प्रेम प्रसंग अंबाला में रहने वाली एक लड़की के साथ चल रहा था. लड़की ने अचानक उस संबंध तोड़ दिया. प्यार में मिले धोखे के बाद आरोपी अजीत ने चोरी के हथियार से अपनी प्रेमिका को भी मारने की योजना बनाई थी.
- CG Accident: तेज रफ़्तार बाइक और स्कूटी की जबरदस्त भिड़ंत, 2 युवकों की मौके पर मौत, दो की हालत गंभीर
- विदेशों में भी छाया Shree Ganesha Gulal: न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने Volcano Cylinder से उड़ाए रंग, देखें VIDEO
- होली के रंग में रंगे मंत्री ओपी चौधरी, पत्नी अदिति के साथ जमकर थिरके, देखें वायरल VIDEO
- सचिन तेंदुलकर ने Shree Ganesha Disney Herbal Gulal से खेली होली, रंगों में सराबोर दिखे दिग्गज खिलाड़ी, देखें VIDEO
- शाहजहांपुर में होली जुलूस में उपद्रव: युवकों ने फेंके पत्थर, पुलिस ने किया लाठीचार्ज