पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने कहा कि राज्य में 100 से 119 साल की उम्र के 5,004 वोटर्स हैं और 120 साल से ज्यादा उम्र के 205 वोटर्स हैं. इलेक्शन कमीशन के निर्देशों के अनुपालन में, 85 साल और उससे ज्यादा उम्र के मतदाताओं को घर से ही वोट डालने की सुविधा दी गई है.
अधिकारी ने बताया कि इस नियम का उद्देश्य भागीदारी को सुविधाजनक बनाना है और इस उद्देश्य के लिए सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को पहले ही निर्देश जारी किए जा चुके हैं. 100 से 119 साल की उम्र के 5,004 मतदाताओं में से 1,917 पुरुष और 2,928 महिलाएं हैं, जो 100 से 109 साल की आयु वर्ग में आते हैं. इसके अलावा, 110 से 119 साल की उम्र के 59 पुरुष और 100 महिलाएं हैं.
प्रदेश में 120 साल से ज्यादा की उम्र के मतदाताओं के संबंध में, उन्होंने कहा कि कुल 205 व्यक्ति हैं, जिनमें 122 पुरुष और 83 महिलाएं शामिल हैं. राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी बताया कि लुधियाना जिले में बुजुर्ग मतदाताओं की तादाद सबसे ज्यादा है, जिसमें 120 साल से ज्यादा उम्र के 77 पुरुष और 34 महिलाएं हैं. इसके बाद फिरोजपुर जिले में 24 पुरुष और 25 महिलाएं हैं.
पहली बार मतदाताओं के बारे में अधिकारी ने कहा कि 1 मार्च तक पंजाब में 18-19 आयु वर्ग के 4,89,631 मतदाता हैं, जिनमें 16 ट्रांसजेंडर मतदाता भी शामिल हैं. इनमें 2,93,100 पुरुष और 1,96,515 महिलाएं हैं. पंजाब में कुल मिलाकर 2,12,71,246 वोटर्स हैं, जिनमें 1,11,92,959 पुरुष और 1,00,77,543 महिलाएं हैं.
- कुसुम प्लांट हादसा : 36 घंटे बाद हटाया जा सका साइलो, लेकिन मलबे में दबे मजदूरों की तलाश जारी, जानिए अब तक का अपडेट
- ऐसा घिनौना इंसान कभी नहीं देखा होगा… रोटी में थूकता दिखा युवक, घटिया करतूत का VIDEO देख आ जाएगी घिन
- अशोकनगर की जनता को मिली सौगात: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना-रुठियाई मेमू ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, स्टूडेंट्स और व्यापारियों को मिलेगी बड़ी राहत
- ये तो ठगों का मास्टरमाइंड निकला! रातों रात शहर के दुकानों-पेट्रोल पंप के QR कोड कर दिए चेंज, ग्राहकों ने किया स्कैन तो…
- NVIDIA RTX 50 सीरीज GPUs खरीदने का है विचार? तो यहां जानिए कीमतें और खासियत