पंजाब में शिक्षक दिवस की तैयारियों को लेकर 2 सितंबर व 3 सितंबर को शिक्षा विभाग के ऑफिस (Punjab education department) आम दिनों की तरह खुले रहेंगे। शिक्षा विभाग ने लिखित आदेश जारी किए हैं।

जिसमें 5 सितंबर को करवाए जाने वाले स्टेट लेवल कार्यक्रम की तैयारियों का हवाला दिया गया है। यह आदेश शिक्षा विभाग के सचिव कमल किशोर यादव की तरफ से जारी किए गए हैं।

आदेशों में कहा गया है- 5 सितंबर 2023 को होने वाले स्टेट टीचर अवॉर्ड समागम की तैयारियों को पूरा करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के ऑफिस 2 सितंबर शनिवार व 3 सितंबर रविवार को आम कामकाज वाले दिनों की तरह खुले रहेंगे।

यह आदेश डायरेक्टर जनरल स्कूल शिक्षा, डायरेक्टर शिक्षा विभाग सीनियर सेकेंडरी, डायरेक्टर शिक्षा विभाग एलिमेंट्री और डायरेक्टर एससीआईआरटी के मोहाली स्थित कार्यालयों के लिए जारी किए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार इस साल देश भर से 50 के करीब अध्यापकों को राष्ट्रीय स्तरीय अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इसमें लुधियाना के भी 2 टीचरों के नाम शामिल हैं। वहीं, पंजाब सरकार भी स्टेट लेवल कार्यक्रम आयोजित करेगी, जिनमें कई अध्यापकों को सम्मानित किया जाएगा। जिन्होंने अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य किया है।

Punjab: Today, the offices of the education department opened like normal days for the preparations for Teacher’s Day.