पंजाब सरकार के परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 600 बसों के परमिट रद्द कर दिए हैं। ये परमिट अवैध तरीके से जारी किए गए थे। सरकार ने जिन बसों के परमिट रद्द किए हैं, उनमें 30 फीसदी बसें बादल परिवार की हैं।
ये परमिट अवैध तरीके से जारी किए गए थे, मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि यह पूरा खेल 2007 से 2017 तक अकाली दल सरकार और फिर कांग्रेस सरकार के दौरान खेला गया। इन परमिटों का कोई सिर-पैर नहीं था। इसमें कई बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनियां शामिल थीं, जिन्हें परमिट जारी किए गए थे।
उन्होंने कुछ ट्रांसपोर्ट कंपनियों के नाम भी बताए, जिनमें बादल परिवार की स्वामित्व वाली कंपनी के करीब 30 फीसदी परमिट रद्द कर दिए गए हैं, जो अवैध थे। परिवहन मंत्री ने कहा कि पूरी जांच के बाद ही सरकार ने यह कार्रवाई की है। इस कदम से छोटे ट्रांसपोर्टरों को काफी फायदा होगा। यह कारोबार अब तक बड़ी कंपनियों के हाथ में था लेकिन अब इसका फायदा छोटे ट्रांसपोर्टरों को होगा।

अवैध रूप से चल रही बस परमिट के कई मामले पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट तक पहुंच रहे थे। इसलिए सरकार ने इसे गंभीरता से लिया। इस कार्रवाई का मुख्य मकसद बड़े ऑपरेटरों का एकाधिकार खत्म करना और ट्रांसपोर्ट सैक्टर में गैर-कानूनी गतिविधियों को रोकना है।
- जबलपुर में पैरामेडिकल छात्र ने किया सुसाइड: घर की छत से कूदकर दी जान, आत्महत्या की वजह तलाश रही पुलिस
- पंजाब विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर राजनीति में हलचल ! मोगा में 16 को AAP की पहली बड़ी रैली, कई घोषणाएं होने की उम्मीद
- पाकिस्तान के अजीज मित्र ने दिया शहबाज को झटका, पाकिस्तान की उम्मीदों पर फिरा पानी, जानें पूरा मामला
- दिल्ली में सुरक्षा अलर्ट: 15 दिन में 807 लोग लापता, हर रोज 54 लोग गायब, डरा रहे आंकड़े
- Sonam Kapoor ने ब्लैक ऑफ-शोल्डर गाउन में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, चेहरे पर साफ दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो …

