खन्ना. खन्ना पुलिस ने नकली विजीलेंस डीएसपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान रमनदीप सिंह के तौर पर हुई. आरोपी कई सालों से नकली डीएसपी बनकर घूम रहा था. सिटी थाना में उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार रमनदीप सिंह रम्मी खुद को विजीलेंस ब्यूरो में डीएसपी बताता था. विभिन्न ऑफिसर्स को धमकाता रहता था.
सूत्रों से खबर है कि रमनदीप सिंह के नाम पर प्वाइंट 32 बार आर्म्स लाइसेंस है. उसने अब लाइसैंस अपग्रेड करवाना था. जिसके, लिए पुलिस वैरिफिकेशन करवाई गई. वैरिफिकेशन में भी रमनदीप सिंह ने खुद को पंजाब पुलिस अधिकारी लिखा. बताया जा रहा है कि इस पर पुलिस अधिकारी ने भी साइन कर दिए थे. लेकिन, पकड़ा गया आरोपी जब आई कार्ड मांगा गया तो वह पकड़ा गया. एसएसपी अमनीत कौंडल ने बताया कि पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी थी कि आरोपी रमनदीप सिंह विजीलैंस का डीएसपी बनकर लोगों को ठग रहा है.
इस पर पुलिस ने रमनदीप को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान आई कार्ड भी मिला है. पुलिस ने 16 फरवरी तक का रिमांड हासिल किया है. एसएसपी अमनीत कौंडल ने बताया कि रमनदीप सिंह की तरफ से अपना आर्म्स लाइसैंस भी बनाया हुआ है. यह लाइसेंस भी खुद को बतौर डीएसपी बताकर बनाया गया. इसे अपग्रेड कराना था.
- बस्तर में कमजोर हो रहा नक्सली संगठन : अबूझमाड़ में सालभर में मारे गए 130 से ज्यादा मावोआदी, मुठभेड़ में ढेर 7 नक्सलियों की हुई पहचान
- ‘मैं बिहार सरकार का आभारी हूं…मेरे रहते हुए कई कुख्यात अपराधियों को…’ कार्यकाल खत्म होने पर पूर्व DGP आलोक राज का प्रेस कॉन्फ्रेंस
- तेज रफ्तार ने फिर ली जान : अनियंत्रित होकर पलटी ट्रैक्टर, ट्राली के नीचे दबा रहा ड्राइवर, जेसीबी की मदद से निकाला बाहर, मौत
- जिला पंचायत सदस्य के पति को मारी गोलीः वारदात के बाद गाड़ी भी ले गए चार बदमाश, पुलिस तलाश में जुटी
- UTTARAKHAND BREAKING: नगर निकाय चुनाव की आरक्षण सूची जारी, देखें पूरी लिस्ट…