चंडीगढ़ : पंजाब विजिलैंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार विरोधी अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत तरह-तरह के मामले सामने आ रहे हैं. कभी सरकारी कर्मचारी अपनी जेब गर्म करने के लिए रिश्वत ले रहे हैं तो कभी पुलिस के अधिकारी भी रिश्वतखोरी में लिफ्ट नजर आए हैं। मंगलवार को पुलिस चौकी किली निहाल सिंह वाला, जिला बठिंडा का भी एक मामला सामने आता जिसमें सहायक सब इंस्पैक्टर को रंगे हाथो पकड़ा गया है।
पुलिस चौकी किली निहाल सिंह वाला में तैनात सहायक सब इंस्पैक्टर मलकीत सिंह को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। शिकायकर्ता की शिकायत पर टीम ने जांच की इस दौरान मनदीप सिंह द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि उक्त शिकायतकर्त्ता ने विजिलैंस ब्यूरो के पास पहुंचकर अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके खिलाफ सिंचाई विभाग द्वारा नहरी पानी को दूषित करने के आरोप के तहत उक्त पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई गई है।

उन्होंने बताया कि उक्त ए.एस.आई. ने इस संबंध में उसके पक्ष में रिपोर्ट पेश करने के बदले 5,000 रुपए की रिश्वत की मांग की थी और रिश्वत की मांग को लेकर उसने पुलिस कर्मचारी के साथ हुई बातचीत भी रिकॉर्ड की, जो उसने विजिलेंस को सौंप दी। आपको बता दें कि शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर विजिलेंस टीम ने पहले पूरी तहकीकात की और जानकारी लेने के बाद पूरा जाल बिछाते हुए इंस्पेक्टर को रिश्वत के पैसे के साथ हरण के हाथों पकड़ा है।
- MLA के गांव में पुलिस पर पथराव: प्रेम प्रसंग में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष रोकने पहुंची थी टीम, आंखों में मिर्च पाउडर डालकर किया हमला, 4 पुलिसकर्मी घायल
- Sakat Chauth 2026 : गणेश जी और देवरानी जेठानी वाली कथा के बिना अधूरा है चौथ का व्रत, यहां पढ़ें …
- तमनार हिंसा मामले में बड़ी कार्रवाई : महिला आरक्षक के कपड़े फाड़ने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पुलिसकर्मियों ने मुंह पर कालिख पोतकर निकाला जुलूस, देखें वीडियो…
- गोपालपुर खदान हादसा: अवैध ब्लास्टिंग से गई दो मजदूरों की जान, ऑपरेटर समेत दो गिरफ्तार
- ग्वालियर में अंधे कत्ल का खुलासा: महिला का आशिक निकला हत्यारा, अवैध संबंध के शक में रेप के बाद की थी हत्या, आमलेट के टुकड़े से कातिल तक पहुंची पुलिस

