चंडीगढ़ : पंजाब विजिलैंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार विरोधी अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत तरह-तरह के मामले सामने आ रहे हैं. कभी सरकारी कर्मचारी अपनी जेब गर्म करने के लिए रिश्वत ले रहे हैं तो कभी पुलिस के अधिकारी भी रिश्वतखोरी में लिफ्ट नजर आए हैं। मंगलवार को पुलिस चौकी किली निहाल सिंह वाला, जिला बठिंडा का भी एक मामला सामने आता जिसमें सहायक सब इंस्पैक्टर को रंगे हाथो पकड़ा गया है।
पुलिस चौकी किली निहाल सिंह वाला में तैनात सहायक सब इंस्पैक्टर मलकीत सिंह को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। शिकायकर्ता की शिकायत पर टीम ने जांच की इस दौरान मनदीप सिंह द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि उक्त शिकायतकर्त्ता ने विजिलैंस ब्यूरो के पास पहुंचकर अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके खिलाफ सिंचाई विभाग द्वारा नहरी पानी को दूषित करने के आरोप के तहत उक्त पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई गई है।

उन्होंने बताया कि उक्त ए.एस.आई. ने इस संबंध में उसके पक्ष में रिपोर्ट पेश करने के बदले 5,000 रुपए की रिश्वत की मांग की थी और रिश्वत की मांग को लेकर उसने पुलिस कर्मचारी के साथ हुई बातचीत भी रिकॉर्ड की, जो उसने विजिलेंस को सौंप दी। आपको बता दें कि शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर विजिलेंस टीम ने पहले पूरी तहकीकात की और जानकारी लेने के बाद पूरा जाल बिछाते हुए इंस्पेक्टर को रिश्वत के पैसे के साथ हरण के हाथों पकड़ा है।
- सीएम साय ने साझा किया पीएम मोदी का वीडियो : प्रधानमंत्री बोले- बस्तर कभी माओवादी आतंक का गढ़ हुआ करता था, लेकिन आज लाखों नौजवान बस्तर ओलंपिक में दिखा रहे अपनी ताकत
- 210 नक्सलियों का समर्पण : मंत्री केदार कश्यप ने भूपेश बघेल पर कसा तंज, कहा- ‘तारीफ के लिए शुक्रिया, लेकिन क्या ये कांग्रेस का अधिकृत बयान है’
- सीएम धामी ने दी धनतेरस, दीपावली, गोवर्धनपूजा और भैयादूज की बधाई, कहा- वोकल फोर लोकल अभियान पर दिया जोर
- भोपाल में हथियार से लैस बदमाशों का आतंक: दीवार फांदकर कई घरों में घुसे, CCTV में कैद हुई घटना
- आदि कर्मयोगी अभियान के उत्कृष्ट क्रियान्वयन में देशभर में MP का उत्कृष्ट प्रदर्शन, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित