चंडीगढ़ : पंजाब विजिलैंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार विरोधी अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत तरह-तरह के मामले सामने आ रहे हैं. कभी सरकारी कर्मचारी अपनी जेब गर्म करने के लिए रिश्वत ले रहे हैं तो कभी पुलिस के अधिकारी भी रिश्वतखोरी में लिफ्ट नजर आए हैं। मंगलवार को पुलिस चौकी किली निहाल सिंह वाला, जिला बठिंडा का भी एक मामला सामने आता जिसमें सहायक सब इंस्पैक्टर को रंगे हाथो पकड़ा गया है।
पुलिस चौकी किली निहाल सिंह वाला में तैनात सहायक सब इंस्पैक्टर मलकीत सिंह को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। शिकायकर्ता की शिकायत पर टीम ने जांच की इस दौरान मनदीप सिंह द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि उक्त शिकायतकर्त्ता ने विजिलैंस ब्यूरो के पास पहुंचकर अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके खिलाफ सिंचाई विभाग द्वारा नहरी पानी को दूषित करने के आरोप के तहत उक्त पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई गई है।
उन्होंने बताया कि उक्त ए.एस.आई. ने इस संबंध में उसके पक्ष में रिपोर्ट पेश करने के बदले 5,000 रुपए की रिश्वत की मांग की थी और रिश्वत की मांग को लेकर उसने पुलिस कर्मचारी के साथ हुई बातचीत भी रिकॉर्ड की, जो उसने विजिलेंस को सौंप दी। आपको बता दें कि शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर विजिलेंस टीम ने पहले पूरी तहकीकात की और जानकारी लेने के बाद पूरा जाल बिछाते हुए इंस्पेक्टर को रिश्वत के पैसे के साथ हरण के हाथों पकड़ा है।
- CG News : आदिवासी सेवा सहकारी समिति में खराब धान खरीदी का मामला, नायब तहसीलदार ने शुरू की जांच
- छत्तीसगढ़ : राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर पालिका और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संबंध में बुलाई अहम बैठक
- दबंग ने पड़ोस की लड़की से की छेड़छाड़: विरोध करने पर घर में किया पथराव, परिवार ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
- इन नियमों का पालन नहीं किया तो बढ़ जाएगी आपकी मुसीबत, नहीं जानते तो जान जाएं क्या हो सकता है नुकसान
- छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव: मुख्यमंत्री साय और डिप्टी सीएम साव का बड़ा बयान, CM ने आरक्षण प्रक्रिया को अन्य राज्यों से बताया बेहतर, तो उपमुख्यमंत्री ने बताई चुनाव की तारीख