चंडीगढ़ : पंजाब विजिलैंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार विरोधी अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत तरह-तरह के मामले सामने आ रहे हैं. कभी सरकारी कर्मचारी अपनी जेब गर्म करने के लिए रिश्वत ले रहे हैं तो कभी पुलिस के अधिकारी भी रिश्वतखोरी में लिफ्ट नजर आए हैं। मंगलवार को पुलिस चौकी किली निहाल सिंह वाला, जिला बठिंडा का भी एक मामला सामने आता जिसमें सहायक सब इंस्पैक्टर को रंगे हाथो पकड़ा गया है।
पुलिस चौकी किली निहाल सिंह वाला में तैनात सहायक सब इंस्पैक्टर मलकीत सिंह को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। शिकायकर्ता की शिकायत पर टीम ने जांच की इस दौरान मनदीप सिंह द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि उक्त शिकायतकर्त्ता ने विजिलैंस ब्यूरो के पास पहुंचकर अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके खिलाफ सिंचाई विभाग द्वारा नहरी पानी को दूषित करने के आरोप के तहत उक्त पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई गई है।

उन्होंने बताया कि उक्त ए.एस.आई. ने इस संबंध में उसके पक्ष में रिपोर्ट पेश करने के बदले 5,000 रुपए की रिश्वत की मांग की थी और रिश्वत की मांग को लेकर उसने पुलिस कर्मचारी के साथ हुई बातचीत भी रिकॉर्ड की, जो उसने विजिलेंस को सौंप दी। आपको बता दें कि शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर विजिलेंस टीम ने पहले पूरी तहकीकात की और जानकारी लेने के बाद पूरा जाल बिछाते हुए इंस्पेक्टर को रिश्वत के पैसे के साथ हरण के हाथों पकड़ा है।
- एमपी वालों हो जाएं सावधान! तेजी से गिर रहा रात का तापमान, अगले 3 दिनों तक मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी
- Bihar Weather : पश्चिमी हवाओं के कारण प्रदेश के 14 जिलों में गिरा तापमान, कुछ दिनों तक ऐसी ही बनी रहेगी स्थिति, बढ़ेगी ठंड
- मथुरा पहुंची धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा : घुसपैठियों पर साधा निशाना, मुसलमानों से अपील कर कहा- युवाओं को आतंकवादी डॉक्टर नहीं, अब्दुल कलाम जैसा बनाना चाहिए
- Delhi Morning News Brief: नरेला शराब मिलावट कांड के बाद दिल्ली सरकार सख्त; दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई फील्ड फोर्स; दिल्ली हाईकोर्ट ने भीख मांगने वाले और निराश्रित बच्चों की शिक्षा पर जताई कड़ी चिंता; दिल्ली में जनगणना की तैयारियाँ शुरू
- MP Morning News: CM डॉ मोहन इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल, ग्वालियर जाएंगे BJP प्रदेश अध्यक्ष, पंचायत सचिव भर्ती में CPCT परीक्षा अनिवार्य, भोपाल मेट्रो का निरीक्षण पूरा, राजधानी में केरला फेस्ट-शलाका प्रदर्शनी और म्यूजिकल इवेंट
