पौंग डैम झील में पानी खतरे के निशान से ऊपर चला गया है। बी.बी.एम.बी. प्रशासन ने डैम में पानी की स्थिति को कंट्रोल में रखने के लिए पानी छोडऩे की प्रक्रिया को स्थिति के अनुसार जारी रखा हुआ है।
वहीं प्रशासन द्वारा लोगों से अपील की जा रही है कि वे नदी नालों के पास ना जाएं।
शुक्रवार को पौंग डैम से स्पिलवे द्वारा 52,423 तथा पावर हाऊस द्वारा 17,124 (कुल 69,547) क्यूसिक पानी शाह नहर बैराज में छोड़ा गया।
सायं 7 बजे पौंग डैम झील में पानी की आमद 62,015 क्यूसिक नोट की गई और पौंग डैम झील का लैवल 1392.07 फुट नोट किया गया जो खतरे के निशान से 2.07 फुट अधिक है। शाह नहर बैराज से 57,847 क्यूसिक पानी ब्यास दरिया में छोड़ा जा रहा है।
- होटल में चल रहा था जुएं का बड़ा फड़: पुलिस ने दबिश देकर 18 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 20 लाख कैश और कई लग्जरी गाड़ियां की जब्त
- ‘मौत’ का फ्लैट नंबर 403ः पिता 3 दिन से बैंक मैनेजर बेटी को कर रहे थे फोन, बात नहीं हुई रिश्तेदार पहुंची घर, दरवाजा खोलते ही नजारा देख उड़े होश
- कलयुगी मां ने ममता को किया शर्मसार, चार माह का भ्रूण मिलने से इलाके में मचा हड़कंप
- VIDEO: छत्तीसगढ़ के इस रेलवे स्टेशन में निकला विशालकाय अजगर, यात्रियों में मचा हड़कंप, ऐसे किया गया रेस्क्यू
- झोलाछाप डॉक्टर बांट रहे मौत: इंजेक्शन लगाने से युवती की गई जान, मेडिकल के आड़ में चल रहा था धंधा