पंजाब में जहां पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी देखने को मिल रही थी वहीं राज्य के लोगों को आज यानी मंगलवार को बड़ी राहत मिली जब शाम को तेज़ आंधी तूफ़ान के साथ-साथ कई इलाकों में बारिश भी हुई.

आज दोपहर में पुरे राज्य में भूकंप के झटके महसूस किए गए. सिर्फ पंजाब ही नहीं बल्कि चंडीगढ़ और हरियाणा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.

आंधी-तूफ़ान और बारिश के तुरंत बाद ही मौसम में बदलाव देखने को मिला और भीषण गर्मी की तप कम हो गई.

मिली जानकारी के मुताबिक मौसम विभाग द्वारा सोमवार से पूरे पंजाब में झमाझम बारिश होने की संभावना थी और इसके चलते पुरे पंजाब में अगले 5 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया था. यानी कि यह पूरा हफ्ता तेज़ बारिश रहने के आसार हैं.

मौसम विभाग द्वारा सोमवार से शुक्रवार तक पूरे पंजाब में येलो अलर्ट जारी किया था आज यानी मंगलवार को कई इलाकों में तेज़ आंधी तूफ़ान और बारिश देखने को मिली.

दोपहर में राज्य में भूकंप के झटके

पंजाब के लिए आज दिन काफी हलचल भरा रहा क्योंकि आज दोपहर में पुरे राज्य में भूकंप के झटके महसूस किए गए. सिर्फ पंजाब ही नहीं बल्कि चंडीगढ़ और हरियाणा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसी तरह पंजाब के साथ साथ चंडीगढ़ और हरियाणा के कई इलाकों में भी तेज़ बारिश देखने को मिली।