Punjab Weather : पंजाब में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है. रविवार को भी धूप नहीं निकली और सारा दिन बर्फीली हवाएं चलती रहीं. कल पंजाब के न्यूनतम तापमान में भी 1.7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. हालांकि यह सामान्य के नजदीक ही बना है. रविवार को 3.1 डिग्री के न्यूनतम तापमान के साथ एसबीएस नगर (नवांशहर) सबसे ठंडा रहा.
उधर मौसम विभाग ने अगले चार दिन के लिए भी अलर्ट जारी कर दिया है. इसके तहत खास तौर से सोमवार को रेड अलर्ट जारी किया है. विभाग ने बताया कि, इन दिनों पंजाब में कई जगह पर बेहद घना कोहरा पड़ेगा. साथ ही सीवियर कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी और शीत लहरें भी चलेंगी, लेकिन इन दिनों के दौरान पंजाब में मौसम शुष्क बना रहेगा.
घने कोहरे के कारण रोहतक और रेवाड़ी में रविवार सुबह हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. रोहतक में दो ट्रक आमने-सामने से भिड़ गए, जिसमें ट्रक चालक घायल हो गया. रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर होंडा सिटी गाड़ी ने टाटा सफारी को टक्कर मार दी, जिसमें दिल्ली निवासी मंगल पुत्र बनवारी लाल की मौत हो गई और एक सवार घायल हो गया.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक