गर्मी से थोड़ी राहत मिलने के बाद अगले तीन दिन तापमान में बढ़ोतरी होगी। इसके बाद 23 मई से राहत के आसार हैं।
मौसम विभाग ने बताया कि अगले हफ्ते की शुरुआत में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है।
इससे 23 और 24 मई को बारिश के साथ तेज हवाएं चलेंगी। इससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से छुटकारा मिलेगा।
26 मई से दो पश्चिमी विक्षोभ होंगे सक्रिय
26 मई से दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाले है. जिससे एक बार फिर तापमान में गिरावट आने वाली है. 23 मई की रात को भी एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है. जिसकी वजह से 24 व 25 मई को तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश से मध्यम बारिश होने तक की संभावना है. इसके साथ ही 27 और 28 मई को पश्चिमी विक्षोभ के असर से 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने वाली है, इसके साथ ही हल्की बारिश और ओलावृष्टि की भी संभावना है.
नौतपा नहीं सताएगा ज्यादा
मौसम विभाग के अनुसार 25 मई से 2 जून तक नौतपा रहने वाला है, लेकिन 28 मई तक बारिश की गतिविधियां होने से तापमान में गिरावट आने वाली है. इसके बाद तापमान में फिर बढ़ोतरी होने वाली है. ऐसे में मौसम विभाग की ओर से संभावना जताई जा रही है कि नौतपा ज्यादा सताने वाला नहीं होगा.
- IPL 2025 Mega Auction Day-2: महज 13 साल की उम्र में करोड़पति बना ये भारतीय खिलाड़ी, इस टीम में हुआ शामिल
- मिल्कीपुर उपचुनाव का रास्ता साफ, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका, चुनाव आयोग पर टिकी निगाहें
- BREAKING: IPS अफसरों के कार्यभार में बड़ा बदलाव, अभिनव कुमार और बिमला गुंज्याल संभालेंगे ये नई जिम्मेदारी
- लोकायुक्त का छापा: रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया सहकारिता विभाग का भ्रष्ट इंस्पेक्टर, इस काम के एवज में मांगी थी घूस
- IPL ने इन दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों को बनाया करोड़पति, जानिए पहली सैलरी से अब तक कितनी हुई बढ़ोतरी