Punjab Weather Update: अमृतसर. पंजाब में एक बार फिर लोगों को गर्मी सताने लगी है. आज 27 जुलाई को लेकर ऐसा कोई विशेष अलर्ट जारी नहीं किया गया है, जिससे यह संकेत मिले कि बारिश की संभावना है. आज पंजाब के अधिकांश जिलों में लोगों को धूप और उमस का सामना करना पड़ेगा. वहीं, आने वाले दिनों के लिए एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
Also Read This: पंजाब पुलिस की बड़ी कामयाबी, ISI से जुड़े हथियार और ड्रग्स तस्कर गिरोह का पर्दाफाश

Punjab Weather Update
मौसम विभाग का अनुमान है कि 27 जुलाई तक राज्य को उमस भरी गर्मी झेलनी पड़ेगी. इसके बाद 28 से 30 जुलाई तक मानसून एक बार फिर पंजाब में दस्तक देगा. कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना है.
Punjab Weather Update. जुलाई की शुरुआत में अच्छी बारिश के बाद अब मानसून लगातार कमजोर पड़ रहा है. गौरतलब है कि पंजाब में पिछले कई दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. शनिवार को भी फिरोजपुर और मोगा में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जबकि अन्य जिलों में दिनभर उमस और गर्मी बनी रही.
Also Read This: बठिंडा में एक हफ्ते में दूसरा हादसा, फिर नहर में गिरी गाड़ी, सो रहा प्रशासन
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें