Punjab Weather Update: पंजाब में लगातार ठंडी का असर बढ़ते ही जा रहा है. कोहरे और ठंड के चलते चंडीगढ़ के स्कूलों में 11 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं. इस दौरान कोई भी सरकारी या गैर सरकारी स्कूल और कॉलेज नहीं खुलेंगे. ठंडी से बचाव के लिए यह निर्णय लिया गया है. मौसम विभाग ने लगातार कई अलर्ट जारी किए गए हैं, जिसके बाद अब यह निर्णय लिया गया है.

यूटी शिक्षा विभाग की ओर से शनिवार देर शाम जारी आदेश के मुताबिक पहली से आठवीं कक्षा के बच्चों को स्कूल नहीं जाना होगा, जबकि नौवीं से 12वीं कक्षा तक के स्टूडेंट्स के लिए सुबह 9:30 से दोपहर 3:30 तक स्कूल खुले रहेंगे. आपको बता दे कि इसके पहले 6 जनवरी को स्कूल खुलने थे लेकिन बढ़ती सर्दी को देखते हुए विभाग ने छुट्टियां बढ़ाने का फैसला लिया. इसके  साथ ही  विभाग ने कहा कि अगर स्कूल चाहें तो 8वीं तक के बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं लगा सकते हैं.

मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी (Punjab Weather Update)

वेस्टर्न डिस्टर्बन्स के कारण पाकिस्तान और राजस्थान में दो चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र देखने को मिल सकता है. जिसके चलते 5 और 6 जनवरी को बारिश के आसार हैं. शीतलहर चलने की भी उम्मीद है. जारी अलर्ट के अनुसार पंजाब के कपूरथला, जालंधर, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, नवांशहर,  रूपनगर, पटियाला, एसएएस नगर और मलेरकोटला में गरज के साथ बारिश के आसार हैं. वहीं, पंजाब के ज्यादातर जिलों में बादल छाए रहने के आसार हैं.