लुधियाना. प्रदेश के कई जिलों में आज धूप-बदली की आंख मिचौली वाला मौसम है. पंजाब के कई जिलों में लोगों को कभी तेज बारिश तो कभी धूप का सामना करना पड़ रहा है. वहीं लुधियाना में बीते कुछ समय से यहां पर बारिश होने के कारण मौसम खुशनुमा हो गया है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने हिमालय से जुड़े कुछ शहरों के लिए अलर्ट भी जारी किया है.

लुधियाना में मानसून सितंबर के पहले सप्ताह में पूरी तरह से सक्रिय हैं. जिसके चलते छह सितंबर तक अच्छी वर्षा हुई. जबकि शनिवार को पंजाब के नौ जिलों में हल्की वर्षा हुई. आगामी कुछ दिनों में भी मानसून सक्रीय बने रहने की संभावना है.

Punjab Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार पंजाब के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है. इसके अलावा हिमालय से जुड़े हुए पंजाब के शहरों में भी आगामी 1-2 दिनों में तेज बारिश होने की संभावना है. पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के अनुसार, रविवार और सोमवार को भी पंजाब के कुछ जिलों में हल्की से सामान्य वर्षा की संभावना है.