Punjab Weather News: पंजाब का मौसम एक बार फिर अचानक बदलता हुआ नजर आया. रविवार सुबह हुई बारिश ने लोगों को फिर से ठंड का एहसास कराया. कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी हुई, जबकि कुछ जिलों में अच्छी खासी बारिश दर्ज की गई. वहीं, कुछ क्षेत्रों में तेज रफ्तार से हवाएं चलने की भी खबर मिली है.
कहां-कहां हुई बारिश?
मौसम केंद्र चंडीगढ़ के अनुसार, फरीदकोट, पटियाला, चंडीगढ़, लुधियाना और जालंधर में सुबह सात बजे से नौ बजे के बीच हल्की बूंदाबांदी हुई. इसके बाद लगभग एक से दो घंटे तक बादल छाए रहे. पांच से दस किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलीं. अचानक बदले मौसम ने एक बार फिर लोगों को ठंड का एहसास कराया, लेकिन दोपहर होते-होते मौसम फिर से साफ और गर्म हो गया.
किसानों को होगा फायदा (Punjab Weather News)
पंजाब में हुई हल्की वर्षा से मौसम में आई ठंडक ने किसानों को खुश कर दिया है, क्योंकि पिछले कुछ दिनों से पड़ रही तेज धूप के कारण उन्हें गेहूं की फसल की उपज कम होने की चिंता सताने लगी थी. उल्लेखनीय है कि शनिवार तड़के करीब तीन बजे भी जिले भर में हल्की वर्षा हुई थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें