Punjab Weather Update चंडीगढ़ : पंजाब में भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। गुरुवार को मौसम विभाग के अलर्ट के बावजूद कहीं बारिश नहीं हुई, जिसके चलते औसत तापमान में 0.9 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र, चंडीगढ़ के अनुसार, शुक्रवार को भी पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है, जिसके कारण बारिश के साथ-साथ 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में पंजाब के औसत अधिकतम तापमान में 0.9 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई, हालांकि यह सामान्य के आसपास रहा। बठिंडा में सबसे अधिक तापमान 44.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
20 जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र, चंडीगढ़ ने पंजाब के 20 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। इनमें से 12 जिलों गुरदासपुर, पठानकोट, कपूरथला, जालंधर, होशियारपुर, मोहाली, नवांशहर, रूपनगर, फतेहगढ़ साहिब, लुधियाना, बठिंडा और संगरू में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 8 जिलों अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, फरीदकोट, मोगा, बरनाला, बठिंडा और मानसा में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

तेज हवाओं और बारिश की संभावना
भारतीय मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है, जिसमें कई जिलों में तेज हवाएं (40-60 किमी/घंटा), गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। 31 मई से 2 जून तक हिमाचल प्रदेश से सटे जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, नवांशहर, एसबीएस नगर, फतेहगढ़ साहिब, मोहाली और पटियाला में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
तापमान में लगातार वृद्धि
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से बारिश न होने के कारण तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है। पंजाब के 10 शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है। आने वाले दिनों में बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पैदल पार पुल और घुड़सवारी क्षेत्र का किया लोकार्पण, देखने मिलेगा आधुनिकता, सुरक्षा और विरासत का अद्भुत संगम
- पैसे दुगने नहीं, सौ गुना करने का वादा! पूजा-पाठ के नाम पर ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने घेराबंदी कर एक महिला समेत 3 आरोपियों को दबोचा
- हेडमास्टर के रिटायरमेंट पर रोया पूरा गांव: बिछड़ने के गम में खुद नहीं रोक सके आंसू, देखें Video
- 5000 रुपए वाला रॉबिनहुड : दिल्ली CM के नाम लेटर देकर गरीब लोगों का करवाता था प्राइवेट अस्पताल में फ्री इलाज, गलत स्पेलिंग से पकड़ा गया
- IND W vs SA W World Cup 2025 Final: स्मृति मंधाना ने तोड़ा मिताली राज का रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाली बनीं पहली भारतीय बल्लेबाज

