Punjab Weather Update: अमृतसर. पंजाब में कुछ दिनों से मौसम बदलता हुआ नजर आ रहा है. पहाड़ी इलाकों में होने वाली बर्फबारी के कारण अब जिलों के तापमान में गिरावट देखी जा रही है. वहीं धुंध का असर चरम पर देखने को मिल रहा है. कई जिलों में इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार कई शहरों में विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच सकती है. पंजाब के 14 जिलों में आज भी धुंध का असर रहेगा. जिसके कारण फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मोगा, अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, बठिंडा, लुधियाना, बरनाला, मानसा और संगरूर में धुंध का लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. लोगों को सचेत रहने की अपील की है.
इससे अलग कई जगहों में बारिश भी देखने को मिली है. बीते दिन अमृतसर और जालंधर के भोगपुर में बारिश भी देखने को मिली है, जिसके कारण वहां का तापमान भी कम हुआ है अब पंजाब के अधिकांश जिलों में सर्दी बढ़ने की संभावना है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक