लुधियाना. पंजाब में बीते दिन गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिली है. मौसम धीरे-धीरे अब बदलता हुआ नजर आ रहा है. इसका असर सभी जिलों के तापमान में देखा गया है. तापमान में कुछ गिरावट होने के कारण लोगों को गर्मी से निजात मिली है.

बीते दिन लुधियाना का मौसम काफी बदला हुआ रहा. इस दौरान 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलती रही. इससे लोगों को झुलसा देने वाली भीषण गर्मी से राहत मिली.

मौसम केंद्र चंडीगढ़ के अनुसार महानगर में दिन का तापमान 38.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम जबकि रात का तापमान दो डिग्री कम रहा.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 12 जून तक मौसम के तेवर बहुत ज्यादा गर्म नहीं होंगे. 13 जून को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बादल छाए रहने व बूंदाबांदी की संभावना हैं. मौसम में बदलाव के कारण अब लोगों को तेज गर्मी से निजात तो मिलेगी लेकिन उम्मीदवारी तकलीफ अभी भी लोगों को बनी रहेगी.