Punjab Weather Update: शहर में शनिवार को मौसम के साफ रहने की उम्मीद है, लेकिन अगले कुछ दिन तेज बारिश की संभावना है. शुक्रवार को भी पूरे दिन तेज धूप रही लेकिन तापमान सामान्य से महज एक डिग्री ज्यादा ही रहा. दो सितंबर से चार सितंबर तक तेज बारिश की संभावना जताई गई है.

चंडीगढ़ मौसम केंद्र के अनुसार शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा.
वहीं, न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य जितना ही रहा. मौसम केंद्र के अनुसार वीरवार सुबह 8:30 से शुक्रवार सुबह 8:30 के बीच 5.3 एमएम बारिश हुई. शुक्रवार को पूरे दिन धूप निकली रही. शाम को हल्के बादल छाए लेकिन बारिश नहीं हुई.

इसके साथ ही चंडीगढ़ में 1 जून से लेकर अब तक 612.4 एमएम बारिश हो चुकी है. हालांकि अभी भी 14 फीसदी कम है. शनिवार को मौसम पूरे दिन साफ रहेगा और धूप निकलेगी. हालांकि इसके बाद बारिश होगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. हल्की बारिश की गतिविधियां रविवार से ही शुरू हो सकती हैं.