पंजाब में एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक मई की रात से सक्रिय होने जा रहा है. इसके असर से एक व दो मई को पंजाब के ज्यादातर हिस्सों में तेज गरज के साथ 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.
साथ ही बारिश व ओलावृष्टि भी होगी.इससे पारे में चार से छह डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी.जिससे साफ है कि फिलहाल पंजाब के लोगों को चिलचिलाती गरमी से राहत रहेगी।
मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र के डायरेक्टर मनमोहन सिंह के मुताबिक एक मई की रात से सक्रिय हो रहे नए पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव ज्यादा रहेगा.बारिश व ओलावृष्टि से पारे में चार से छह डिग्री की गिरावट आएगी.
इस भविष्यवाणी को देखते हुए किसानों को सलाह दी जाती है कि फसलों में सिंचाई न करें और न ही फसलों में खाद व कीटनाशक दवा बगैरा का इस्तेमाल करें.साथ ही कटी फसलों को सुरक्षित स्थानों पर इकट्ठा किया जा सकता है.
साथ ही विभाग ने गरज व चमक के दौरान लोगों को घरों से बाहर जाने से बचने और इस दौरान पेड़ों की शरण न लेने की भी अपील की है.लोगों को गरज व चमक के दौरान जलाशयों के पास न जाने की भी सलाह दी है।
- नगर विकास मंत्री एके शर्मा पहुंचे बाराबंकी: छठ घाटों का लिया जायजा, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर दिए निर्देश
- Sharda Sinha Passes Away: बिहार की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा का निधन, 72 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
- अनोखा मामला: जिला अस्पताल में 7 दिन में 9 जुड़वा बच्चों का जन्म, हैरान हुए डॉक्टर, बोले- 30 सालों में पहली बार ऐसा देखा
- CG में रिश्तों का खून! छोटे भाई ने बड़े भाई को कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस
- Gujarat: बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिरा, 3 मजदूरों की मौत