पंजाब में एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक मई की रात से सक्रिय होने जा रहा है. इसके असर से एक व दो मई को पंजाब के ज्यादातर हिस्सों में तेज गरज के साथ 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.
साथ ही बारिश व ओलावृष्टि भी होगी.इससे पारे में चार से छह डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी.जिससे साफ है कि फिलहाल पंजाब के लोगों को चिलचिलाती गरमी से राहत रहेगी।
मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र के डायरेक्टर मनमोहन सिंह के मुताबिक एक मई की रात से सक्रिय हो रहे नए पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव ज्यादा रहेगा.बारिश व ओलावृष्टि से पारे में चार से छह डिग्री की गिरावट आएगी.
इस भविष्यवाणी को देखते हुए किसानों को सलाह दी जाती है कि फसलों में सिंचाई न करें और न ही फसलों में खाद व कीटनाशक दवा बगैरा का इस्तेमाल करें.साथ ही कटी फसलों को सुरक्षित स्थानों पर इकट्ठा किया जा सकता है.
साथ ही विभाग ने गरज व चमक के दौरान लोगों को घरों से बाहर जाने से बचने और इस दौरान पेड़ों की शरण न लेने की भी अपील की है.लोगों को गरज व चमक के दौरान जलाशयों के पास न जाने की भी सलाह दी है।
- सांब दशमी : चंद्रभागा समुद्र तट पर बड़ी संख्या में सूर्य देव की पूजा करने उमड़े श्रद्धालु , जानें विस्तृत जानकारी
- चिट्ठी है ना तार है, मेला ये आपार है… महाकुंभ है : Maha Kumbh 2025 का नया गीत लॉन्च, आप भी सुनिए
- Bihar News: बक्सर पहुंचे तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, बोले- ‘इंडिया गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव के लिए था’
- नहीं मिलेगा पेट्रोल : वाहन चालक इन बातों का रखें ध्यान, लापरवाही पड़ सकती है भारी
- स्कूल में एसिड अटैक : व्याख्याता के भतीजे ने उड़ेला एसिड, बुरी तरह झुलसा छात्र, घायल बच्चे को शिक्षकों ने अस्पताल जे जाने के बजाय भेज दिया घर