चंडीगढ़. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करने का एलान किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पंजाब को विशेष राज्य का दर्जा देने से इन्कार कर दिया है, जिसके चलते ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 27 जुलाई को होने वाली बैठक से दूर रहने का फैसला लिया है. सीएम मान वीरवार को जालंधर में एक प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे.
मान ने कहा कि पंजाब को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाना चाहिए, लेकिन केंद्र ने प्रदेश के अधिकारों की अनदेखी की है. केंद्रीय बजट में पंजाब का एक बार भी नाम नहीं लिया गया. पंजाब को देश का अन्नदाता होने के बावजूद नजरअंदाज किया गया. देश के 80 करोड़ लोगों को राशन देने वाले राज्य के साथ इस तरह का रवैया गलत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में 532 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा लगती है और पंजाब हमेशा देश के हितों के लिए खड़ा रहा है. फिर भी केंद्र सरकार ने सड़कें जाम करके राज्य पर अतिरिक्त बोझ डालने का काम किया है. नीति आयोग की बैठक के बहिष्कार का फैसला इंडी गठबंधन का है, जिसके चलते ही पंजाब ने भी इस बैठक का बहिष्कार करने का फैसला लिया.
जालंधर में सीएम सप्ताह में दो दिन, विधायक और अधिकारी सातों दिन करेंगे जन सुनवाईः सीएम भगवंत
मान के पंजाब में अब तीन कार्यालय कार्य करेंगे. पहला तो चंडीगढ़ में है जबकि दूसरा संगरूर व तीसरा जालंधर में तैयार कर दिया गया है. सीएम मान ने कहा कि मेरा जालंधर का कार्यालय कोठी से चलेगा, जिसमें अधिकारियों व नेताओं की तैनाती कर दी गई है.
- Bihar Weather: बिहार में सर्द हवा ने बढ़ाई ठंड, जानें आज का मौसम
- Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में श्रद्धालुओं को मिलेगा फ्री भोजन, इस्कॉन के साथ महाप्रसाद सेवा करेगा अदाणी ग्रुप
- Today Weather Alert: प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी, हिल स्टेशन पचमढ़ी का तापमान 1.9 डिग्री, आज ग्वालियर चंबल में बारिश का अलर्ट
- CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में जल्द मिलेगी ठंड से राहत, 3-4 डिग्री बढ़ेगा तापमान, बलरामपुर मे 3.7 डिग्री पहुंचा पारा
- ‘मनुष्य हूं, भगवान नहीं… मुझसे भी गलतियां होती हैं’, अपने पहले Podcast में बोले PM मोदी, कहा- राजनीति में युवा मिशन लेकर आएं, Watch Video