Punjab Woman Marries in Pakistan: चंडीगढ़. पाकिस्तान जाकर शादी करने वाले पंजाब की महिला का यह कदम लोगों के लिए एक न भूलने वाली घटना बन गया है. इसके बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने पाकिस्तान जाने वाली अकेली महिला श्रद्धालुओं के वीजा आवेदन पर कड़े नियम लागू कर दिए हैं. यह फैसला पंजाब की सरबजीत कौर पाकिस्तान जाकर वापस नहीं लौटीं, बल्कि वहां नाम बदलकर निकाह करने के बाद लिया गया है.

आपको बता दें कि SGPC ने घोषणा की है कि अब वह अकेली महिला यात्रियों के पाकिस्तान वीज़ा आवेदन को आगे नहीं बढ़ाएगा. यह निर्णय संभावित जोखिमों को देखते हुए लिया गया है.

Also Read This: गुरु तेग बहादुर का 350वां शहीदी पर्व: पंजाब सरकार 100 करोड़ लगाकर चमकाएगी 317 किमी सड़कें, कैबिनेट मंत्री ईटीओ ने लिया जायजा

Punjab Woman Marries in Pakistan
Punjab Woman Marries in Pakistan

उठे यह सवाल

इस घटना के बाद से SGPC के सचिव प्रताप सिंह ने कहा कि सरबजीत कौर के मामलों की समय रहते जांच होनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि यह सोचने वाली बात है कि महिला के नाम बदलने और निकाह की जानकारी मीडिया में आने के बाद साफ है कि वह पहले से पाकिस्तान में किसी संपर्क में थी, फिर भी जांच एजेंसियां इसकी भनक क्यों नहीं लगा पाईं.

Also Read This: दिहाड़ी मजदूर को मिला 35 करोड़ का GST नोटिस

यह है सरबजीत की कहानी (Punjab Woman Marries in Pakistan)

सरबजीत कौर 4 नवंबर को 1932 श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ अटारी बॉर्डर से पाकिस्तान गई थीं, लेकिन वापसी जत्थे में शामिल नहीं हुईं. उनके इमिग्रेशन फॉर्म में राष्ट्रीयता और पासपोर्ट नंबर खाली पाए जाने से संदेह बढ़ा, जिसके बाद भारतीय एजेंसियों ने पाक अधिकारियों से संपर्क कर जांच शुरू की. अब पुष्टि हुई है कि सरबजीत ने पाकिस्तान में निकाह कर लिया है.

Also Read This: ठंड से बदला अटारी-वाघा बॉर्डर पर रुटीन, अब नए टाइम पर दिखेगी रोमांचक रिट्रीट सेरेमनी