पटियाला. पंजाब के पटियाला (Patiala) में गुरुद्वारा में बेअदबी मामले में एक श्रद्धालु ने बीती रात 10 बजे एक महिला की गोली (shot) मारकर हत्या कर दी.
आरोप है कि महिला गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब के परिसर में सरोवर के पास शराब पी रही थी. वहीं गोलीबारी में एक सेवादार भी घायल हो गया.
आरोपी की पहचान पटियाला निवासी प्रॉपर्टी डीलर निर्मल सिंह सैनी के रूप में हुई है. फिलहाल, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं इस मामले में पटियाला के एसएसपी वरूण शर्मा ने बतयाा कि, मृतक महिला परविंदर कौर (32) सरोवर के पास बैठकर शराब पी रही थी. वह पहले किसी पीजी में रहती थी, लेकिन अब उसका कोई पता नहीं है. यह पता चला है कि महिला अल्कोहल एडिक्ट थी.
उसका पटियाला में ही एक डी-एडिक्शन सेंटर में इलाज भी चल रहा था. महिला कल जीरकपुर से बस में बैठकर पटियाला आई थी. वहीं आरोपी ने जिस रिवॉल्वर से गोली मारी है वह लाइसेंसी है. आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर रिवॉल्वर रिकवर कर ली गई है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, महिला परविंदर कौर (32) सरोवर के पास बैठकर शराब पी रही थी, तभी गुरुद्वारे के कर्मचारियों ने उसे रोकने की कोशिश की. वे महिला को गुरुद्वारे के मैनेजर के कमरे में पूछताछ के लिए ले जाने की कोशिश कर रहे थे. तब उसने शराब की बोतल से कर्मचारियों पर हमला किया. सेवादार महिला से पूछताछ कर रहे थे कि तभी आरोपी निर्मलजीत वहां आ गया और उसने फायरिंग शुरू कर दी. निर्मलजीत ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से 5 फायर किए. महिला को तीन गोलियां लगीं, जबकि सेवादार सागर कुमार को भी एक गोली लगी.ऐसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं सागर को रजिंद्रा अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
- राष्ट्रीय खेलों में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, पुलिस महानिदेशक ने जनपद प्रभारियों, सेनानायकों को दिए निर्देश, कही ये बात
- MP में ठंड और कोहरे का डबल अटैक: बर्फीली हवाओं से छूटेगी कंपकंपी, जानिए आज के मौसम का हाल…
- Saif Ali Khan पर चाकू से हमला करने वाला ठाणे से गिरफ्तार, झाड़ी में छिपा मिला, कुबूला अपना जुर्म, सुबह 9 बजे मुंबई पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस
- यूपी में कोहरे का कहर : प्रदेश के 51 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, 17 जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना
- CG Morning News: साय मंत्रिमंडल की बैठक आज, केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह का छत्तीसगढ़ दौरा, कांग्रेस में घोषणा पत्र समिति और विधायक दल की बैठक