लुधियाना। पंजाब के माछीवाड़ा में गैंगरेप पीड़ित लड़की की मौत के बाद पंजाब महिला आयोग हरकत में आ गया है. आयोग की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी ने पुलिस से सवाल पूछे हैं, साथ ही सीनियर अफसर से मामले की जांच के लिए कहा है. पंजाब महिला आयोग ने पुलिस से 25 अक्टूबर तक स्टेटस रिपोर्ट मांगी है. मनीषा गुलाटी ने कहा कि सोशल मीडिया पर गैंगरेप से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसके बाद आयोग ने इस पर स्वत: संज्ञान लिया है.

सिंघू बॉर्डर हत्याकांड: बीजेपी का निशाना, ‘कांग्रेस के लिए दलितों का जीवन तब तक खर्च करने योग्य, जब तक वह उनकी राजनीति के अनुकूल हों

 

लुधियाना जिले के माछीवाड़ा इलाके में गैंगरेप उस समय हुआ, जब लड़की खेत से चारा लेने गई थी. वहां 3 युवकों पर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. इसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई है. लड़की को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उसके शरीर पर 12 जगह गंभीर चोट के निशान मिले. इनमें 2 होंठों और बाकी प्राइवेट पार्ट पर थे. पुलिस इस मामले में दुष्कर्म और हत्या का केस दर्ज कर चुकी है.

 

खेत में बेसुध हालत में मिली थी पीड़िता

 

मृतक लड़की मां के साथ खेत में चारा लेने गई थी, लेकिन मां कुछ देर बाद घर लौट आई थी. लड़की वहां पर अकेली रह गई थी. इसके बाद तीनों लड़के वहां पहुंच गए. 2 लड़कों ने उसे पकड़ लिया और कोई चीज खिला दी. उसके बाद लड़की के साथ रेप किया. फिर लड़की को वहीं बेहोश छोड़कर भाग गए. जब बेटी घर नहीं लौटी, तो मां ने खेत में जाकर देखा, तो उसे वो बेहोश मिली. होश में आने पर मां को पीड़िता ने अपने साथ हुई वारदात की जानकारी दी. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. गुरुवार को ही मृतका का अंतिम संस्कार किया गया.

पंजाब में भारत-पाक सीमा के पास भारी मात्रा में हथियार बरामद

 

डॉक्टरों के बोर्ड ने किया पोस्टमॉर्टम

 

मृतका के शव के पोस्टमॉर्टम के लिए 3 डॉक्टरों का बोर्ड बना. इसमें तीनों आरोपियों की दरिंदगी का पता चला. डॉक्टरों ने मृतका का ब्रेन और विसरा जांच के लिए भेज दिया है.