पटियाला. पंजाब में बीते 24 घंटे में मानसून कमजोर रहा. केवल कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. इसके कारण अधिकतम तापमान वृद्धि के साथ अब सामान्य से 2.4 डिग्री ऊपर हो गया है.
पंजाब में सबसे अधिक 39.5 डिग्री का पारा पठानकोट का दर्ज किया गया.
वहीं, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में वीरवार से मानसून सक्रिय होगा. 11 से 13 जुलाई तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश का येलो अलर्ट है. इससे तापमान में एक बार फिर से गिरावट होने की संभावना है. पंजाब के अधिकतम तापमान में 0.6 डिग्री और न्यूनतम में 1.8 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई है. इससे न्यूनतम पारा अब सामान्य से 3.3 डिग्री ऊपर पहुंच गया है.
बुधवार को अमृतसर में 23.0 एमएम, फिरोजपुर में 0.5 एमएम की बारिश दर्ज की गई. अमृतसर का अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री, लुधियाना का 36.4, पटियाला का 38.4, बठिंडा का 38.2, फरीदकोट का 38.0, बरनाला का 37.7, फिरोजपुर का 38.2, जालंधर का 38.5 डिग्री दर्ज किया गया. उधर शहीद भगत सिंह नगर का सबसे कम 26.8 डिग्री का न्यूनतम पारा रहा.
वहीं हिमाचल में बुधवार शाम तक प्रदेश में 12 सड़कें, नौ बिजली ट्रांसफार्मर और तीन पेयजल योजनाएं ठप रहीं. मानसून सीजन के दौरान 17,199 लाख रुपये की संपत्ति नुकसान हो चुका है. इसमें लोक निर्माण विभाग को 10,177 लाख और जल शक्ति विभाग को 6,733 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. बुधवार शाम तक मंडी में पांच, शिमला में चार और कांगड़ा में तीन सड़कों पर आवाजाही बंद रही. बिलासपुर, चंबा और कांगड़ा में एक-एक पेयजल योजना और चंबा में पांच, कांगड़ा में तीन और मंडी में एक बिजली ट्रांसफार्मर ठप रहा.
- Skin Care Tips: फिश ऑयल है स्किन के लिए वरदान, चेहरे में करें Apply और देखें चमत्कार
- यहां तो बड़ा खेल हो गया! डेरी के कर्मचारियों ने 1 करोड़ से अधिक किया गबन, 7 लोगों पर केस दर्ज
- भ्रष्ट है यूपी का सिस्टमः SDO ही हैं आरोपी और खुद ही करेंगे अपने कांड की जांच, साहब… ऐसे में पीड़ित को कैसे न्याय मिलेगा
- MP के इस जिले में बिना दशहरा हुआ रावण दहन: रामलीला मेले में शामिल हुए शिवराज सिंह, कहा- आज ही रावण वध और श्री राम का राज तिलक सुखद संयोग
- तांत्रिक राशिद किशोरी को लेकर हुआ फरार, बरामदगी के लिए लोगों ने SSP ऑफिस का किया घेराव, 5 बच्चों का बाप है आरोपी