चंडीगढ़. पंजाबी गायकों यो यो हनी सिंह और करन औजला की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। पंजाब राज्य महिला आयोग ने उनके गीतों मिलियनेयर (यो यो हनी सिंह) और एमएफ गब्बरू (करन औजला) में महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दावली के इस्तेमाल को लेकर नोटिस लिया है।
आयोग ने इस मामले में कार्रवाई के लिए पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) और ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के निदेशक को पत्र लिखा है।
‘एमएफ गब्बरू’ में महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक शब्द
पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष रज लाली गिल ने दो अलग-अलग पत्रों में कहा है कि यो यो हनी सिंह के गीत मिलियनेयर में और करन औजला के गीत एमएफ गब्बरू में महिलाओं के लिये आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। आयोग ने मांग की है कि पंजाब पुलिस के किसी वरिष्ठ अधिकारी से इस मामले की कानूनी जांच कराई जाए और तुरंत कार्रवाई की जाए।

11 अगस्त को आयोग के सामने पेशी
पत्र में निर्देश दिया गया है कि जांच अधिकारी को कार्रवाई की स्थिति रिपोर्ट तैयार करने और दोनों गायकों यो यो हनी सिंह और करन औजला—को 11 अगस्त को सुबह 11:30 बजे महिला आयोग के कार्यालय में उपस्थित होने के लिए सुनिश्चित करने को कहा गया है।
पत्र में लिखा गया है कि पंजाब राज्य महिला आयोग, पंजाब राज्य महिला आयोग अधिनियम, 2001 की धारा 12 के तहत अपनी शक्तियों का उपयोग करते हुए, महिलाओं के अधिकारों, सम्मान और सुरक्षा से संबंधित उल्लंघनों पर स्वत: संज्ञान ले सकता है। आयोग ने इस मामले को अत्यंत गंभीरता से लिया है और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि पंजाब में महिलाओं के अधिकार, सम्मान और प्रतिष्ठा की रक्षा हो।
- DUSU Election: डूसू चुनाव में 73 उम्मीदवारों ने किया नामांकन, सबसे ज्यादा अध्यक्ष पद के लिए 21 ने भरा पर्चा ; 17 साल बाद हो सकता है महिला नेतृत्व
- Ladli Behna Scheme: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल पेटलावद से MP की 1.26 करोड़ लाडली बहनों के खातों में करेंगे 1541 करोड़ से अधिक राशि का अंतरण, 345 करोड़ रूपये लागत के विकास कार्यों का करेंगे भूमिपूजन एवं लोकार्पण
- त्योहारों पर बिहार लौटने वालों के लिए खुशखबरी, BSRTC चलाएगा स्पेशल बसें, जानें कब से शुरू होगी बुकिंग?
- मिशन 2027 की तैयारी में जुटी सपा: अखिलेश बोले- BJP चुनाव में धांधली करेगी, प्रत्येक कार्यकर्ता को सतर्क रहना होगा
- आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत निजी अस्पतालों में उपचार जारी: मरीजों को लगातार मिल रही है निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं, नियम तोड़ने वाले 118 अस्पतालों के खिलाफ हुई कार्रवाई