चंडीगढ़. पंजाबी गायकों यो यो हनी सिंह और करन औजला की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। पंजाब राज्य महिला आयोग ने उनके गीतों मिलियनेयर (यो यो हनी सिंह) और एमएफ गब्बरू (करन औजला) में महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दावली के इस्तेमाल को लेकर नोटिस लिया है।
आयोग ने इस मामले में कार्रवाई के लिए पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) और ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के निदेशक को पत्र लिखा है।
‘एमएफ गब्बरू’ में महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक शब्द
पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष रज लाली गिल ने दो अलग-अलग पत्रों में कहा है कि यो यो हनी सिंह के गीत मिलियनेयर में और करन औजला के गीत एमएफ गब्बरू में महिलाओं के लिये आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। आयोग ने मांग की है कि पंजाब पुलिस के किसी वरिष्ठ अधिकारी से इस मामले की कानूनी जांच कराई जाए और तुरंत कार्रवाई की जाए।

11 अगस्त को आयोग के सामने पेशी
पत्र में निर्देश दिया गया है कि जांच अधिकारी को कार्रवाई की स्थिति रिपोर्ट तैयार करने और दोनों गायकों यो यो हनी सिंह और करन औजला—को 11 अगस्त को सुबह 11:30 बजे महिला आयोग के कार्यालय में उपस्थित होने के लिए सुनिश्चित करने को कहा गया है।
पत्र में लिखा गया है कि पंजाब राज्य महिला आयोग, पंजाब राज्य महिला आयोग अधिनियम, 2001 की धारा 12 के तहत अपनी शक्तियों का उपयोग करते हुए, महिलाओं के अधिकारों, सम्मान और सुरक्षा से संबंधित उल्लंघनों पर स्वत: संज्ञान ले सकता है। आयोग ने इस मामले को अत्यंत गंभीरता से लिया है और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि पंजाब में महिलाओं के अधिकार, सम्मान और प्रतिष्ठा की रक्षा हो।
- MP कफ सिरप कांडः पीसीसी चीफ जीतू पटवारी बोले- डॉक्टर पर FIR समाधान नहीं, ध्यान भटकाने कलेक्टर को हटाया, BJP का तंज- सरकार और मुंह चलाने में अंतर
- दहेज की भेंट चढ़ी बहू, गला दबाकर की गई हत्या, शादी में मिले 8 लाख और बाइक के बाद भी मांगे दो लाख
- विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा का समापन, मावली माता की डोली विदाई में उमड़ा जनसैलाब
- कफ सिरप कांड: SIT आज पहुंचेगी तमिलनाडु, दवा कंपनी पर शिकंजा; नागपुर में बच्चों के इलाज के बारे में रिपोर्ट लेगी टीम, NHRC ने लिया संज्ञान
- सरकार ने घटाया टैक्स, लेकिन होटल बिल क्यों नहीं हुआ सस्ता ? जानिए असली वजह …