मोहाली. पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पंजाबी अतिरिक्त विषय की सैशन 2023-24 की चौथी तिमाही की परीक्षा के लिए 30 और 31 जनवरी की तारीख तय की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए परीक्षा शाखा दसवीं की उप सचिव डॉ. गुरमीत कौर ने बताया कि इन परीक्षाओं से संबंधित परीक्षा फॉर्म शिक्षा बोर्ड की वैबसाइट www.pseb.ac.in पर 1 जनवरी से उपलब्ध होंगे।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म सभी प्रकार से मुकम्मल करके 18 जनवरी तक पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की मोहाली स्थित सिंगल विंडो ब्रांच, मोहाली में जमा करवाना होगा। उन्होंने कहा कि इन सभी परीक्षाओं के रोल नंबर 25 जनवरी से शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।
डॉ. गुरमीत कौर ने कहा कि परीक्षा फॉर्म जमा करते समय संबंधित परीक्षार्थी अपने दसवीं पास के मूल प्रमाण पत्र, फोटो पहचान पत्र और उनकी सत्यापित फोटोकॉपी के साथ शिक्षा बोर्ड में आएं। उन्होंने कहा कि परीक्षा फॉर्म की सत्यापित हार्ड कॉपी, दसवीं पास प्रमाण पत्र की तस्दीकशुदा कॉपी व आधार कार्ड को निर्धारित तिथि तक शिक्षा बोर्ड के मुख्य कार्यालय, मोहाली में जमा करावाना लाजिमी होगा। ऐसा न करने पर संबंधित परीक्षार्थी का रोल नंबर जारी नहीं किया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित परीक्षार्थी की होगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा के संबंध में अधिक जानकारी शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है।
- दर्दनाक सड़क हादसा : अलग-अलग रोड एक्सीडेंट में 3 की मौत, 2 की हालत गंभीर, दो बाइकों की टक्कर का रोंगटे खड़े कर देने वाला Video आया सामने
- भोजपुरी जगत को लगा बड़ा झटका, दिल का दौरा पड़ने से कम उम्र में मशहूर अभिनेता सुदीप पांडे का निधन
- PM मोदी ने किया ISKCON मंदिर का उद्घाटन, कहा- भारत को समझने के लिए अध्यात्म ही रास्ता
- चुनौती बन रही जंगलों में लगने वाली आग! प्रदेश के 7 जनपदों में की जाएगी मॉक ड्रिल, आपदा पर प्रभावी नियंत्रण पाने का प्रयास
- फिर आंदोलन की राह पर शासकीय कर्मचारी, 51 सूत्रीय मांगों को लेकर कल से होगा प्रदेश स्तरीय आंदोलन