Punjabi Dum Aloo Recipe: आलू एक ऐसी सब्ज़ी है जिसे हर घर में खाया जाता है. लेकिन जब बात हो पंजाबी स्टाइल दम आलू की, तो बात ही कुछ और होती है. खास मसालों से बनी इसकी ग्रेवी और दम में पके छोटे आलू इसे एकदम अलग स्वाद देते हैं. बच्चों से लेकर बड़े तक, सभी इसे बहुत चाव से खाते हैं.
अगर आप भी कुछ नया और स्वादिष्ट बनाने की सोच रहे हैं, तो आज ही ट्राय करें ये आसान पंजाबी दम आलू की रेसिपी. आइए जानते हैं इसे घर पर कैसे बनाएं.
Also Read This: Suji Appe Recipe: नाश्ते में बनाएं टेस्टी और हेल्दी अप्पे, आसानी से घर पर तैयार करें स्वाद का तड़का…

सामग्री (Punjabi Dum Aloo Recipe)
- छोटे आकार के आलू – 1 किलो
- टमाटर कटे हुए – 4 कप
- प्याज़ कटे हुए – 2 कप
- दालचीनी – 2 टुकड़े
- ताज़ा क्रीम – 2 टेबलस्पून
- चीनी – आधा चम्मच
- इलायची – 2-3
- हरी मिर्च – 3-4
- सौंफ – 2 चम्मच
- हल्दी – आधा चम्मच
- लहसुन – 8-10 कलियां
- जीरा – 1 चम्मच
- लौंग – 4-5
- हरा धनिया – 2-3 टेबलस्पून
- कश्मीरी लाल मिर्च – 5-6
- काजू के टुकड़े – आधा कप
- तेल – ज़रूरत के अनुसार
- नमक – स्वाद के अनुसार
विधि (Punjabi Dum Aloo Recipe)
- सबसे पहले टमाटर, प्याज़, हरी मिर्च और धनिया को काट लें. अब एक पैन में टमाटर और 3 कप पानी डालें और मध्यम आंच पर पकाएं.
- 10-15 मिनट तक पकाने के बाद गैस बंद कर दें और टमाटर को ठंडा होने दें. फिर मिक्सर में डालकर प्यूरी बना लें.
- इसी तरह प्याज़ को भी पीसकर पेस्ट तैयार करें.
- अब कड़ाही में थोड़ा तेल गरम करें. उसमें इलायची, लौंग और दालचीनी डालकर हल्का भूनें.
- अब प्याज़ का पेस्ट डालें और 1-2 मिनट तक भूनें. फिर इसमें टमाटर की प्यूरी डालें और 2-3 मिनट पकाएं.
- अब इस ग्रेवी में चीनी, क्रीम और स्वाद अनुसार नमक डालें. सब कुछ अच्छे से मिलाएं.
- फिर हरा धनिया डालकर 1-2 मिनट और पकाएं.
- अब पहले से उबले और हल्के तले हुए आलू इस ग्रेवी में डालें.
- कड़ाही को ढककर 3-4 मिनट धीमी आंच पर पकने दें.
Also Read This: Eye Irritation: गर्मी में आंखों में जलन और सूजन से हैं परेशान? अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें