![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
CG NEWS: रायपुर. पंजाबी पॉप गायक सुखबीर सिंह नया रायपुर स्थित कैंसर अस्पताल, बालको मेडिकल सेंटर में मरीजों से मिलने पहुंचे. पॉप सिंगर रायपुर के ललित महल में जश्न-ए-जिंदगी कंसर्ट के लिए आए थे. इसी दौरान उन्होंने बालको मेडिकल सेंटर गए. बालको मेडिकल सेंटर के चीफ ऑफ मेडिकल सर्विसेज, डॉक्टर जयेश शर्मा और टीम ने उनका स्वागत किया और वेदांता मेडिकल रिसर्च फाउंडेशन के प्रथम उपक्रम, बालको मेडिकल सेंटर के कैंसर मुक्त समाज के निर्माण के विज़न के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने सुखबीर को अस्पताल में एक ही छत के नीचे कैंसर से लड़ने के लिए उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं से अवगत कराया.
बता दें कि, गायक सुखबीर सिंह ने सभी कैंसर मरीजों से बातचीत की. उन्हें उपहार भेंट कर प्रोत्साहित किया. उनके आगमन से सभी स्टाफ और रोगियों में एक उत्साह का माहौल था. सुखबीर सिंह ने अस्पताल प्रबंधन को जनता के लिए इतना आधुनिक कैंसर अस्पताल बनाने के लिए सराहा और कैंसर के मरीजों के लिए बनाए गए अत्याधुनिक बोन मैरो ट्रांसप्लांट यूनिट की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि वे यह देख कर बहुत खुश हैं कि मध्य भारत के लोगों के लिए भी महानगरों जैसी अत्याधुनिक कैंसर उपचार सुविधा उपलब्ध है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/08/131760cd-9ca8-4dd7-8099-0be2ae89041a.jpg?w=700)
वहीं जश्न-ए-जिंदगी कंसर्ट में बालको मेडिकल सेंटर की मेडिकल डायरेक्टर और विश्व विख्यात मेडिकल ऑनकोलॉजिस्ट, डॉक्टर भावना सिरोही ने सभी उपस्थित लोगों को विभिन्न कैंसरों के लक्षणों के बारे में बताया. साथ ही सभी को जागरुक रहने समयोचित इलाज के महत्त्व के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि यदि कैंसर को प्राथमिक स्टेज पर ही पकड़ लिया जाए तथा उसका उचित इलाज किया जाए तो कैंसर को पूरी तरह ठीक किया जा सकता है. इस मौके पर शो में कैंसर सर्वाइवर्स को उनकी हिम्मत और जीने के जज्बे के लिए सम्मानित किया गया.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक