पंजाब से लगातार पंजाबी सिंगर को धमकी देने के मामले सामने आ रही है. अब पंजाबी सिंगर करण औजला और शैरी मान को धमकी दी गई है.
बंबीहा गैंग से संबंध रखने वाले जस्सा ग्रुप ने फेसबुक पर इन दोनों सिंगर को धमकी देते हुए लिखा है कि ‘करण औजला और शैरी मान जितनी चाहे सफाई देते रहे, जितनी मर्जी लॉरेंस गैंग के साथ नाचो, लेकिन तुम्हारा हिसाब जरूर करेंगे’.
गौरतलब है की सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद ये मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. पहले पंजाबी सिंगर बब्बू मान और मनकीरत औलख को धमकी दी गई थी.
करण औजला के साथ नजर आया था लॉरेंस का भाई
आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें कैलिफोर्निया के बेकर्सफील्ड में आयोजित कार्यक्रम गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल करण औजला के साथ स्टेज पर दिखाई दिया है. वो औजला के साथ सेल्फी भी ले रहा है. ये वीडियो सामने आने के बाद बंबीहा गैंग के गुर्गे एक्टिव हो गए है.
बंबीहा गैंग से जुड़े जस्सा ग्रुप ने दी धमकी
बंबीहा गैंग से जुड़े जस्सा ग्रुप सोशल मीडिया पर धमकी देते हुए एक पोस्ट शेयर की है. जिसमें लिखा है कि सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद कई लोगों ने उनके परिवार का साथ देने बजाए उनका फायदा उठाया है. मीडिया ने लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू करके उसे मशहूर किया है. लॉरेंस कभी सलमान खान को धमकी दे रहा है कभी मूसेवाला के परिवार को धमका दे रहा है. लेकिन जब यादू ने उसके साथ मारपीट की थी तो उसने नाभा जेल से चालान डलवाकर तुरंत जेल क्यों बदल ली थी.
लॉरेंस बिश्नोई दूसरों पर डिपेंड
जस्सा ग्रुप की तरफ से आगे लिखा गया कि लॉरेंस बिश्नोई दूसरों पर डिपेंड करता है. खुद सिर्फ चूहे की तरह बिल में छिपकर वारदातों की जिम्मेदारी लेता है.
- अरविंद केजरीवाल पर ईंट-पत्थरों से हमला! भीड़ ने दिखाए काले झंडे… AAP ने जारी किया VIDEO, पार्टी ने BJP नेता प्रवेश वर्मा पर लगाया आरोप
- दावा है नहीं देखा होगा ऐसा लुटेरा! बैंक लूटने साइकिल से पहुंचा शातिर, बोला धावा, फिर अंदर जो हुआ…
- थोड़ी-थोड़ी सी कत्थई उसकी आँखें… थोड़ी सुरमे भरी! ऐश्वर्या से भी खूबसूरत है महाकुंभ की ‘Viral Girl’, ‘मोनालिसा’ के साथ ‘Selfie’ लेने उमड़ी लोगों की भीड़
- छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण पर बवाल : ओड़िशा से आया था पास्टर, 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस
- Auto Expo 2025: BYD ने Sealion 7 SUV का कांसेप्ट किया शोकेस, 11 एयरबैग्स और शानदार फीचर्स के साथ Skoda को देगी टक्कर