चंडीगढ़. पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के Ph.D छात्रों के लिए एक जरुरी खबर सामने आ रही है। यूनिवर्सिटी में 40वीं कन्वोकेशन 28 फरवरी, 2024 को होने जा रही है।

इस संबंधी जो छात्र Ph.D की डिग्री ले चुके हैं और अब डिग्री वापिस यूनिवर्सिटी में जमा करवा कर कन्वोकेशन दौरान लेना चाहते हैं, उन छात्रों के लिए डिग्री जमा करवाने संबंधी यूनिवर्सिटी की तरफ से प्रोजीवन जारी किया गया है, जिसके तहत 20 जनवरी तक 2500 रुपए, 21 जनवरी से 25 जनवरी तक 5000 रुपए व 26 जनवरी से 1 फरवरी तक 10,000 रुपए फीस रखी गई है।

यूनिवर्सिटी की तरफ से एक पत्र जारी करते हुए बताया गया है कि उपरोक्त तारीखों के बाद Ph.D की डिग्री यूनिवर्सिटी में कन्वोकेशन के लिए वापस नहीं ली जाएगी। अतः छात्रों को शुल्क का भुगतान करने के बाद फॉर्म के प्रिंटआउट के साथ आवश्यक फॉर्म और डिग्री (http://onlineservices.pupexanation.ac.in/convocation.php) के माध्यम से विश्वविद्यालय में जमा करनी होगी।