विदेशों में रहने वाले पंजाबियों ने हमेशा काफी प्रगति की है। इटली में रहने वाले एक युवा पंजाबी अर्शप्रीत सिंह भुल्लर ने कड़ी मेहनत के माध्यम से इतालवी पुलिस में शामिल होकर पंजाब का नाम रौशन किया है।

लुधियाना में समराला तहसील के गांव हरियो कलां के रहने वाले अर्शप्रीत सिंह भुल्लर (उर्म 26) इटली के मोदने में रहता हैं। पिता सुरिंदर सिंह भुल्लर और मां नरिंदर कौर के साथ रहते हुए अर्शप्रीत सिंह भुल्लर को इटली के परमा इलाके के पोलिजिया लोकेल में नौकरी मिल गई।

सुरिंदर सिंह भुल्लर ने कहा कि उनका बेटा पढ़ाई में हमेशा होशियार रहा और अपनी मेहनत व लगन से उन्होंने इटली में समुदाय का नाम रोशन किया। यहां यह भी बता दें कि अर्शप्रीत सिंह भुल्लर की मां नरिंदर कौर पिछले 22 वर्षों से अस्पताल में ट्रांसलेटर के रूप में काम कर रही हैं। गत दिन इस परिवार ने गुरुद्वारा साहिब गुरुनानक दरबार कस्तलफ्रांको में माथा टेककर परमात्मा का शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर गुरुद्वारा साहिब की प्रबंधक कमेटी ने युवक और परिवार को सम्मानित किया।