चंडीगढ़। पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार अपना एक और चुनावी वादा पूरा कर सकती है. सीएम भगवंत मान जल्द ही पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल कर सकते हैं. इसके लिए CM भगवंत मान ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ से जानकारी मंगवाई है. इन दोनों राज्यों में पुरानी पेंशन स्कीम बहाल की गई है, जिसे पंजाब के अफसर स्टडी कर रहे हैं. पंजाब के सरकारी कर्मचारी लंबे समय से इसकी मांग कर रहे हैं. पंजाब विधानसभा चुनाव के वक्त आम आदमी पार्टी ने पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने का वादा किया था. बुधवार को सीपीएफ कर्मचारी यूनियन ने सीएम से मुलाकात की, जिसमें यह भरोसा दिया गया.

सीपीएफ कर्मचारी यूनियन के स्टेट प्रेजिडेंट सुखजीत सिंह ने बताया कि सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में पुरानी पेंशन स्कीम बहाली का मुद्दा जल्द हल होगा. जिन राज्यों में नई पेंशन स्कीम को रद्द कर पुरानी लागू की गई, उनकी सरकार के साथ तालमेल कर जानकारी ली जा रही है. सीएम ने कहा है कि उनसे जानकारी लेकर कर्मचारी संगठनों के साथ वे खुद मीटिंग करेंगे.

ये भी पढ़ें: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से ये सवाल पूछ सकती है पंजाब पुलिस, सीक्रेट लोकेशन पर किया गया है शिफ्ट

संगरूर लोकसभा उपचुनाव में AAP के बहिष्कार का कर्मचारी संगठनों ने किया था ऐलान

पंजाब में चुनाव प्रचार के दौरान खुद आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भी पटियाला में सरकार बनने पर पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने का वादा किया था. अब जबकि संगरूर लोकसभा उपचुनाव सर पर है, तो कर्मचारियों ने आप के विरोध का ऐलान कर दिया. इसके बाद सरकार तुरंत हरकत में आ गई. कुछ दिन पहले कर्मचारी संगठनों ने वित्त मंत्री हरपाल चीमा से मुलाकात भी की थी, जिसमें उन्होंने भरोसा दिया कि AAP सरकार जल्द ही अपना वादा पूरा करेगी.

ये भी पढ़ें: संगरूर लोकसभा उपचुनाव: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया रोड शो, AAP उम्मीदवार गुरमेल सिंह को जिताने की अपील, भ्रष्टाचार पर कहा – ‘सबको अंदर करेंगे’

पंजाब में 2 लाख कर्मचारी कर रहे विरोध

कर्मचारी यूनियन प्रधान सुखजीत सिंह ने बताया कि पंजाब में 2 लाख सरकारी कर्मचारी नई पेंशन स्कीम का विरोध कर रहे हैं. पूरे देश में नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेशन स्कीम के बैनर तले 70 लाख कर्मचारी पुरानी पेंशन स्कीम के समर्थन में हैं. अगर पंजाब सरकार ने यह मांग पूरी नहीं की, तो जहां भी आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी, कर्मचारी संगठन उनका विरोध करेंगे.