हरियाणा में हो रही हिंसा फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रही है और इस बीच राज्य में माहौल काफी तनावपूर्ण बना हुआ है. इस दौरान एक चौंका देने वाला मामला सामने आ रहा है जो हरियाणा में हो रही हिंसा को पंजाब से भी जोड़ रहा है. जी हां, हरियाणा में हो रही हिंसा में सामने आया पंजाब का कनेक्शन! पर वो कनेक्शन क्या है?
बता दें कि नूह में जिस दिन हिंसा हुई थी उस दिन वहां लगभग 12 बजे नूह शहर में उपद्रवी सबसे पहले होडल चौक पर इकट्ठा हुए थे और हाईवे पर ही लगभग 2 किलोमीटर दूर तिरंगा पार्क तक की ओर कूच किया था.
होडल चौक से रवाना होते समय भीड़ में सिर्फ 20-25 उपद्रवी थे लेकिन जैसे-जैसे ये लोग तिरंगा पार्क की तरफ बढ़े, नूह शहर के अलग-अलग इलाकों से लोग इकट्ठा होकर इनके साथ जुड़ते गए और तिरंगा पार्क पहुंचने तक हाईवे पर उपद्रवियों की संख्या 250 से अधिक हो चुकी थी.
अब आता है पंजाब कनेक्शन! इन उपद्रवियों की अगुवाई एक कार में बैठे लोग कर रहे थे और हैरान कर देने वाली बात यह है कि इस कार पर लगी नंबर प्लेट PB31 W4831 थी. गौरतलब है कि PB31 की सीरीज पंजाब में मानसा जिला मुख्यालय की है.
अब यह कार किसकी थी? इस कार का मालिक कौन है? क्या यह कार किसी और द्वारा इस्तेमाल की गई थी? ऐसे तमाम सवाल हैं लेकिन इसके जवाब अब जांच के बाद ही मिलेंगे. बता दें कि हरियाणा के नूह जिले में चल रही हिंसा को आज लगभग 4 दिन हो गए हैं और इस दौरान पुरे हरियाणा में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ हैं. गौरतलब है कि हरियाणा हिंसा में अब तक कुल 6 लोगों की मौत हो गई है.
- मंत्री रत्नेश सदा ने किया नियोजन मेला का उद्घाटन, सहरसा के बेरोजगार युवाओं में जगी आशा की नई किरण
- नाराजगी की खबरों के बीच एकनाथ शिंदे का बड़ा फैसला, दिल्ली चुनाव को लेकर किया ये ऐलान
- Rajasthan News: पाली जिले में तेंदुए का हमला, बाइक सवार दो युवक घायल
- Rudraksh Dharan: कमजोर ग्रहों को मजबूत करता है रुद्राक्ष, 1 से 14 तक कौन सा ग्रह धारण करना चाहिए और कब…
- हवस इतनी कि… 80 साल की बुजुर्ग महिला से युवक ने किया रेप, जानिए हैवानियत की हैरान कर देने वाली वारदात