चंडीगढ़. पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस नेराज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (एलिमेंटरी शिक्षा) को ईटीटी नियुक्त शिक्षकों (Punjab’s ETT teachers) की प्रधानाध्यापक के रूप में पदोन्नति करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके अलावा इन प्रमोशनों का पूरा काम एक महीने के भीतर पूरा करने का भी निर्देश दिया गया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि अगर राज्य के किसी जिले में ये प्रोन्नति नहीं होती है तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी की होगी।
शिक्षा मंत्री (Punjab School Education Minister Harjot Bains) ने कहा कि इन तरक्कियों संबंधी राज्य के सभी जिलों के लिए पंजाब का ऐलीमैंटरी डायरैक्टोरेट केवल एक ही सांझी प्रवानगी जारी करेगा, जिसके साथ यह प्रक्रिया आसान और समयबद्ध होगी।
बैंस ने कहा कि जब वह स्कूलों की जमीनी हकीकत जानने के लिए अलग-अलग जिलों में जाते हैं तो प्राइमरी स्कूलों में पढ़ाने वाले ईटीटी शिक्षक अकसर समय पर प्रमोशन नहीं मिलने की शिकायत करते थे, जिसे देखते हुए यह फैसला लिया गया।
बैंस ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार जहां शिक्षा विभाग में लगातार नई भर्तियां करके शिक्षकों की कमी को पूरा कर रही है, वहीं स्कूलों में सेवारत विभिन्न कैडरों की समय पर पदोन्नति सुनिश्चित करने के लिए भी प्रयास कर रही है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि उनके लगातार स्कूलों के दौरे से यह फायदा हो रहा है कि वह शिक्षकों की हर समस्या को करीब से समझ रहे हैं और इन समस्याओं का तुरंत समाधान करने का प्रयास कर रहे हैं।
- Web Series Mirzapur का खुमार ऐसा चढ़ा कि पिस्टल लहराने लगा, चौकीदार को बोला-माने कुछों ना..डर रहे के चाही कालीन भईया बोलते हैं..
- Rajasthan News: सूट-बूट में शादी में पहुंचे चोरों ने रुपये और जेवर से भरा बैग उड़ाया, CCTV में कैद
- छत्तीसगढ़ के भक्त ने बाबा महाकाल को भेंट की चमचमाती चांदी की पालकी, कीमत इतनी कि हर कोई हुआ हैरान
- ‘मेरी आंखें किसी नेत्रहीन को…’ रिटायर्ड लेक्चरर के निधन के बाद परिजनों ने किया देहदान, अब दूसरों को मिलेगी नई जिंदगी
- भाग्योदय का विज्ञान स्वर विज्ञान विषय पर कार्यशाला का आयोजन: सांसद अग्रवाल परिवार सहित हुए शामिल, मुनि सुधाकर ने कहा- ”स्वर विज्ञान अत्यंत गोपनीय रहस्यमई एवं शक्ति जागरण का है सशक्त माध्यम”