चंडीगढ़। पंजाब के बर्खास्त स्वास्थ्य मंत्री डॉ विजय सिंगला को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने रिश्वतखोरी के एक मामले में शुक्रवार को जमानत दे दी. जस्टिस लिसा गिल की बेंच ने उनकी जमानत याचिका को मंजूर कर लिया. विजय सिंगला पर उनके विभाग द्वारा निविदाओं और खरीद में एक प्रतिशत कमीशन की मांग करने का आरोप लगाया गया था. अपने वकीलों के माध्यम से अपनी जमानत याचिका में डॉ विजय सिंगला ने तर्क दिया कि FIR राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता का परिणाम थी.
विजय सिंगला को 24 मई किया गया था मंत्रिमंडल से बर्खास्त
विजय सिंगला को 24 मई को भगवंत मान सरकार के मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया था और कुछ ही समय बाद भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा था कि मंत्री विजय सिंगला भ्रष्टाचार के मामलों में शामिल हैं और उनके पास इसका सबूत है.
ये भी पढ़ें: प्रशासनिक सर्जरी: 21 IAS समेत 68 अधिकारी बदले, नए CS के पद संभालने के बाद बड़ा फेरबदल, देखिए लिस्ट
दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला को भारी मतों से हराकर विधायक बने थे विजय सिंगला
पंजाब को भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाने के लिए अपनी सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराते हुए सीएम भगवंत मान ने कहा था कि विजय सिंगला को उनके नेतृत्व वाले विभाग में एक प्रतिशत कमीशन मांगने के लिए बर्खास्त किया गया. पहली बार विधायक बने 52 वर्षीय डॉ विजय सिंगला पेशे से दंत चिकित्सक थे. वे मानसा विधानसभा सीट से जीते थे. उन्होंने लोकप्रिय पंजाबी गायक और कांग्रेस उम्मीदवार सिद्धू मूसेवाला को 63,323 मतों के अंतर से हराया था, जो चुनाव में सबसे अधिक जीत का अंतर था. सिंगला ने पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी की. उनकी पत्नी आयुर्वेद चिकित्सक हैं.
चेतन सिंह जौड़ामाजरा बने पंजाब के नए स्वास्थ्य मंत्री
इसी हफ्ते पंजाब कैबिनेट का विस्तार किया गया. जिसमें 5 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई और उनके विभागों का बंटवारा कर दिया गया. विजय सिंगला की बर्खास्तगी के बाद सीएम भगवंत मान ने स्वास्थ्य विभाग अपने पास रखा था, लेकिन अब चेतन सिंह जौड़ामाजरा को पंजाब का नया स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया है. चेतन सिंह जौड़ामाजरा दक्षिण कोरिया में 7 साल रहकर आए हैं. उन्होंने अपनी जान दांव पर लगाकर एक लड़की को भी किडनैप होने से बचाया था. हालांकि सबसे अहम सरकार में पटियाला जिले को प्रतिनिधित्व देना है. वे अभी चेतन समाना से विधायक हैं.
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक