लुधियाना. हां, सही पढ़ा आपने… पंजाब के अब सरकारी स्कूल में पहला स्वीमिंग पूल swimming pool बनकर तैयार है. ये पंजाब का पहला सरकारी स्कूल होगा जहां स्वीमिंग पूल होगा. ये स्कूल चंडीगढ़ रोड स्थित स्कूल आफ एमिनेंस इंद्रापुरी में हैं. इस सरकारी स्कूल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह पंजाब का पहला ऐसा सरकारी स्कूल होगा, जिसमें स्वीमिंग पूल की सुविधा मुहैया कराई गई है.
इस सरकारी स्कूल का उद्घाटन पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जल्द करेंगे. उद्घाटन कब होना है इसकी अभी जानकारी अभी सामने नहीं आई हैं. करीब तीन एकड़ में बने इस स्कूल में 22 क्लास रूम बनाए गए हैं. इसके अलावा अलग से प्रिंसिपल का कमरा व स्टाफ रूम तैयार किया गया है. साइंस की चार लैब के अलावा एक कंप्यूटर लैब भी बनाई गई है.
पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों के लिए खेलों की सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लान टेनिस, हैंडबाल, वालीबाल और बास्केटबाल के मैदान भी तैयार किए गए हैं. प्रिंसिपल जसविंदर सिंह ने मीडिया से बातचीत कहा कि स्कूल आफ एमिनेंस तैयार हो चुका है. सेशन 2024-25 के लिए स्कूल में दाखिला आनलाइन होगा. स्कूल आफ एमिनेंस इंद्रापुरी में सरकारी स्कूल इंद्रापुरी के विद्यार्थियों को शिफ्ट किया जाएगा. अभी ताजपुर रोड में डबल शिफ्ट में स्कूल चलाया जा रहा है.
इस स्कूल में कक्षा छठी से बारहवीं तक के 1341 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं. पहले स्कूल में न तो लाइब्रेरी, न खेल मैदान और न ही एसेंबली एरिया की व्यवस्था थी, लेकिन अब ये स्कूल पूरे पंजाब में मशहूर हो गया है और अब इस स्कूल में एडमिशन के लिए छात्र काफी उत्साहित भी है.
- माओवादियों के ठिकाने का भंडाफोड़, भारी मात्रा में गोला-बारूद जब्त…
- मां नर्मदा किनारे मोहन सरकारः महेश्वर में 24 जनवरी को कैबिनेट की बैठक, प्रदूषण से जुड़े प्रस्तावों पर होगा मंथन
- ‘सौरभ शर्मा की जान को खतरा बरकरार’, जीतू पटवारी का हमला- परिवहन विभाग के मौजूदा और पिछले मंत्रियों से क्यों नहीं हुई पूछताछ?
- पाप, पुण्य और पॉलिटिक्स : ‘कुछ अपने पाप धोने के लिए जाते हैं, हम तो पुण्य कमाने और दान करने कुंभ जाएंगे’… कहां है अखिलेश का निशाना?
- Rajasthan News: राजस्थान की वंशिका को मिला ‘यूथ आइकॉन अवार्ड,’ मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित