अगले महीने पंजाब की पहली टूरिज्म समिट का आयोजन किया जा रहा है। यह समिट पंजाब के किसी अन्य जिले में नहीं बल्कि, मोहाली में ही होगी। मोहाली को एक टूरिज्म डेस्टिनेशन के तौर पर विकसित किया जाएगा।

यह बात टूरिज्म एंड कल्चर मिनिस्टर पंजाब अनमोल गगन मान ने खरड़ में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान कही।

उन्होंने कहा मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में टूरिज्म और कल्चर विभाग पंजाब की समृद्ध विरासत और संस्कृति को बढ़ावा देकर पंजाब को ‘रंगाला पंजाब’ बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। जिसके तहत पंजाब सरकार हर स्थानीय महत्व और विरासत को बढ़ावा देगी।

 राज्य में टूरिज्म के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए सांस्कृतिक और विरासत मेलों का आयोजन बड़े धूमधाम से किया जाएगा। मान ने कहा दुनिया को पंजाब की समृद्ध विरासत और संस्कृति से अवगत कराना, राज्य में टूरिज्म को बढ़ावा देना इस समिट का मुख्य उद्देश्य है।
‘रंगाला पंजाब’