चंडीगढ़। पंथ तथा पंजाब की पहरेदार जत्थेबंदी शिरोमणि अकाली दल ने ‘पंजाब-वर्तमान संकट और समाधान’ पर श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कालेज श्री आनंदपुर साहिब में सेमीनार करवाया गया. इस सेमीनार में विभिन्न वक्ताओं ने संबोधित किया.
शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल ने कहा कि, सबसे बड़ी त्रासदी यह है कि यहां आमदनी का कोई प्राकृतिक स्रोत और बंदरगाह नहीं है, जो कि आज के समय में व्यापार और औद्योगिकरण के लिए पहली जरूरत है. उन्होंने कहा कि पंजाब को आर्थिक तौर पर ऊपर उठाने के लिए फूड प्रोसैसिंग, छोटे उद्योगों की बड़ी जरूरत है, जो सड़कों, हवाई अड्डों और बिजली संपर्क को विकसित किए बगैर पूरी नहीं हो सकती.
उन्होंने कहा कि अकाली दल की सरकारों के दौरान ही पंजाब में सड़कें, हवाई अड्डे, बिजली सरप्लस के साथ-साथ बुनियादी ढांचे का विस्तार हुआ. उन्होंने कहा कि अकाली दल पंजाब के उज्जवल भविष्य के लिए हर जिम्मेदारी उठाने में सक्षम और तैयार है. इस मौके पर डाॅ. दलजीत सिंह चीमा ने अकाली दल के खिलाफ बनाए जा रहे बयानों को पंजाब की पंथ विरोधी ताकतों की बड़ी साजिश का हिस्सा करार देते हुए कहा कि अगर आंकड़ों को सामने रखा जाए तो अकाली सरकारों के दौरान ही पंथक मुद्दों का सरलीकरण तथा पंथ का विस्तार हुआ. इस दौरान प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा, हीरा सिंह गाबड़िया, यूथ अकाली दल के अध्यक्ष सरबजीत सिंह झिंझर, अकाली दल के प्रवक्ता अर्शदीप सिंह कलेर, सिमरनजीत सिंह चंदूमाजरा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक