स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-12 का आगाज हो चुका है, दो दिन में तीन मुकाबले भी हो चुके हैं, और सोमवार को भी एक मैच खेला जाएगा। ये मैच राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जाएगा। जिस पर सबकी नजर रहेगी, मुकाबला जयपुर में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा।
राजस्थान रॉयल्स की टीम
राजस्थान रॉयल्स की टीम सीजन में जीत से आगाज करने के फिराक में रहेगी, टीम की कप्तानी अजिंक्या रहाणे के पास है, हलांकि इस टीम के साथ एक प्लस प्वाइंट ये भी है कि टीम के दिग्गज खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और पिछले एक साल से बैन झेल रहे स्टीवन स्मिथ की टीम में वापसी हो गई है। जिससे टीम को निश्चित तौर पर मजबूती मिलेगी, क्योंकि स्मिथ किस कद के खिलाड़ी हैं वो पहले ही साबित कर चुके हैं। इसके अलावा ये टीम हर बार अपने टैलेंटेड युवा खिलाड़ियों के लिए खासतौर पर पहचानी जाती है।
जानिए पूरी टीम के बारे में
अजिंक्या रहाणे (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, आर्यमान बिरला, प्रशांत चोपरा, कृष्णप्पा गोथम, लियाम लिविंगस्टोम, सुधेशन मिधुन, शुभम रंजाने, शशांक सिंह, ईश सोढ़ी, ओशेन थॉमस, एस्टन टर्नर, वरुण एरॉन, स्टुअर्ट बिन्नी, जोश बटलर, श्रेयस गोपाल, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, संजू सैमसन, स्टीवन स्मिथ, बेन स्टोक्स, राहुल त्रिपाठी, जयदेव उनादकट, मनन वोहरा।
किंग्स इलेवन पंजाब
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम जब मैदान पर अपना पहला मुकाबला खेलने उतरेगी, तो उस टीम के प्रदर्शन पर सबकी नजर रहने वाली है, क्योंकि इस टीम में भी दिग्गज खिलाड़ियों की लंबी फेहरिस्त है, इस टीम में क्रिस गेल हैं जो इन दिनों अपने प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं, और ये हर किसी को पता है कि जब क्रिस गेल फॉर्म में होते हैं तो फिर वो मैदान में किस तरह की धमाचौकड़ी मचाते हैं। किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी आर अश्विन के पास ही है, पिछले सीजन में भी इस टीम की कप्तानी आर अश्विन ने ही की थी, इसके अलावा टीम में क्रिस गेल, लोकेश राहुल, डेविड मिलर जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं, इसके अलावा भी टीम में कई युवा चेहरे भी हैं जो बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम हैं।
जानिए पूरी टीम के बारे में
आर अश्विन (कप्तान), क्रिस गेल, डेविड मिलर, लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, अर्शदीप सिंह, अग्निवेश अयाची, मोइसिस हेनरिक, मंदीप सिंह, मोहम्मद शमी , करुण नायर, निकोलस पूरन, अंकित राजपूत, एंड्र्यू टाई, हार्डस विलजोन, वरुण चक्रवर्ती, सिमरन सिंह, दर्शन नालकंडे, मुजीब उर रहमान, सरफराज कुर्रान, मुरुगन अश्विन।