चंडीगढ़। पंजाब में भगवंत मान सिंह नए मुख्यमंत्री के तौर पर कामकाज शुरू कर चुके हैं. वहीं उनके मंत्रिमंडल के 10 मिनिस्टर्स भी काम शुरू कर चुके हैं. आज भगवंत मान ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की है और उन्हें पंजाब के 3 लाख करोड़ रुपए के कर्ज की जानकारी देते हुए दो साल में 50-50 हजार करोड़ के स्पेशल पैकेज की भी मांग की है. गौरतलब है कि भगवंत मान कैबिनेट के मंत्री हरपाल सिंह चीमा, डॉ. बलजीत कौर, हरभजन सिंह ईटीओ, डॉ. विजय सिंगला, लालचंद्र कटारूचक्क, गुरमीत सिंह मीत हेयर, कुलदीप सिंह धालीवाल, लालजीत सिंह भुल्लर, ब्रह्मशंकर जिंपा और हरजोत सिंह बैंस भी कार्यभार संभाल चुके हैं. पंजाब में आप सरकार बनते ही सीएम भगवंत मान ने कई ऐलान भी किए हैं, जिसमें ग्रुप सी और डी के 35000 कर्मचारियों को नियमित करना और पंजाब में एंटी करप्शन नंबर जारी करना भी शामिल है.
पंजाब CM भगवंत मान ने PM मोदी से की मुलाकात, पंजाब पर 3 लाख करोड़ रुपए के कर्ज की जानकारी देते हुए स्पेशल पैकेज की मांग की
अब पंजाब की आर्थिक स्थिति के बाद बात करते हैं भगवंत मान कैबिनेट के मंत्रियों की आर्थिक स्थिति की, तो मुख्यमंत्री और उनके 8 मंत्री करोड़पति हैं, वहीं दो मंत्री लखपति हैं. अब जानते हैं कि मुख्यमंत्री और मंत्रियों की कितनी सैलरी होगी ?
मुख्यमंत्री को मिलने वाली सुविधाएं
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सिंह दो मदों में सैलरी लेंगे. मुख्यमंत्री के तौर पर 2.30 लाख रुपये और विधायक के रूप में 93 हजार रुपये की सैलरी होगी. इसमें कई तरह के अलाउंस भी शामिल है. इसके अलावा मुख्यमंत्री को सुरक्षा, मेडिकल सुविधा, आवासीय सुविधा और यात्रा भत्ते भी दिए जाऐंगे. मुख्यमंत्री को बिजली और फोन की सुविधा भी मिलेगी.
मंत्रियों की सैलरी
पंजाब में कैबिनेट मंत्रियों को अलग-अलग भत्तों के साथ कुल 1.10 लाख रुपये महीने मिलेंगे. मंत्रियों की सैलरी 40 हजार रुपये है. इसके अलावा अन्य भत्ते मिलेंगे, जिसे मिलाकर कुल 1.10 लाख रुपये बनते हैं.
भारत ने लौटाई 4 साल की पाकिस्तानी बच्ची, BSF ने पाक रेंजर्स को सौंपी, अनजाने में कर गई थी सीमा पार
नेता प्रतिपक्ष की सैलरी
पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की सैलरी हर महीने 50 हजार रुपये निर्धारित है. इसके अलावा अलग-अलग मदों में मिलने वाले भत्ते भी हैं. जिसमें ऑफिस, स्टाफ, फोन, बिजली जैसी सुविधाएं शामिल हैं.
विधायकों की सैलरी
पंजाब के विधायकों को सैलरी के रूप में 25 हजार रुपये दिए जाते हैं. इसके अलावा 25 हजार रुपये हलके का भत्ता, 15 हजार रुपये ऑफिस, 10 हजार रुपये सेक्रेटरी का भत्ता भी मिलता है. इस तरह से एक विधायक को करीब 93 हजार रुपये मिलते हैं.
पंजाब में बनेगी शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल स्किल यूनिवर्सिटी
आप ने बनाई सरकार
पंजाब में इस बार आम आदमी पार्टी ने 117 विधानसभा सीटों में से 92 सीटों पर जीत हासिल कर पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई है. कांग्रेस को सिर्फ 18 और शिरोमणि अकाली दल को तीन सीटों पर ही संतोष करना पड़ा. भाजपा के खाते में दो और बसपा को एक सीट पर जीत मिली, वहीं अन्य के खाते में भी 1 सीट गई है. इसके बाद 16 मार्च को भगवंत मान ने 25वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की. वहीं, 19 मार्च को 10 मंत्रियों का शपथ ग्रहण हुआ. भगवंत मान की इस कैबिनेट में दो किसान, तीन वकील, दो डॉक्टर, एक सामाजिक कार्यकर्ता, एक इंजीनियर और एक व्यवसायी को मंत्री बनाया गया है.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक