पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि आज के खास दिन पर केंद्र सरकार की चिट्ठी मिली है, जिसमें 26 जनवरी की झांकियों में पंजाब की झांकी शामिल नहीं होने की बात कही गई है।

मुख्यमंत्री मान ने कहा कि शहीदी सभा के दौरान लाखों की संख्या में लोग छोटे साहिबजादों के बलिदान को नमन करते हैं। शहीद हमारी विरासत हैं, लेकिन अतुल्य बलिदानों के इन दिनों में केंद्र सरकार ने पंजाब के साथ भारी भेदभाव किया और दिल्ली में 26 जनवरी के समारोह के दौरान पंजाब की झांकी निकाल दी गई।
उन्होंने कहा कि केंद्र ने अगस्त महीने में पत्र लिखकर पूछा था कि क्या आप चाहते हैं कि 26 जनवरी के समारोह में पंजाब की झांकी होने चाहिए, तो पंजाब सरकार ने कहा था कि वह 2024-25 और 26 दौरान पंजाब की झांकी निकालने की इच्छा रखते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए केंद्र को हमने झांकियों की डिजाइन भेजे हैं, जिसमें पहला कुर्बानियों का इतिहास, दूसरा नारी शक्ति पर माई भागो की शहादत (सिख धर्म की फर्स्ट लेडी योद्धा), तीसरा विषय पंजाब का विरसा था, जिसे केंद्र सरकार ने खारिज कर दिया.
- CM डॉ मोहन ने श्रीकृष्ण पाथेय के संबंध में की बैठक: कहा- राजस्थान सरकार के साथ मिलकर होगा काम, गुजरात गमन पथ के लिए गुजरात सरकार से भी लेंगे सहयोग
- आतंकी लाजर मसीह की ट्रांजिट रिमांड खारिज, कोर्ट ने दी 14 दिन की न्यायिक हिरासत, पंजाब पुलिस ने की थी ये मांग
- रायपुर फायरिंग अपडेट : गोली चलाने वाला बाप-बेटा गिरफ्तार, आपसी विवाद पर घटना को दिया था अंजाम
- फूफा ने भतीजी को बनाया हवस का शिकार: नहाने के बहाने ले गया, नर्मदा नदी किनारे किया दुष्कर्म, आरोपी फरार
- छत्तीसगढ़ बार काउंसिल के चुनाव की जनहित याचिका पर सुनवाई, हाईकोर्ट ने प्रस्तावित चुनाव कार्यक्रम तैयार कर पेश करने के दिए निर्देश