पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि आज के खास दिन पर केंद्र सरकार की चिट्ठी मिली है, जिसमें 26 जनवरी की झांकियों में पंजाब की झांकी शामिल नहीं होने की बात कही गई है।
मुख्यमंत्री मान ने कहा कि शहीदी सभा के दौरान लाखों की संख्या में लोग छोटे साहिबजादों के बलिदान को नमन करते हैं। शहीद हमारी विरासत हैं, लेकिन अतुल्य बलिदानों के इन दिनों में केंद्र सरकार ने पंजाब के साथ भारी भेदभाव किया और दिल्ली में 26 जनवरी के समारोह के दौरान पंजाब की झांकी निकाल दी गई।
उन्होंने कहा कि केंद्र ने अगस्त महीने में पत्र लिखकर पूछा था कि क्या आप चाहते हैं कि 26 जनवरी के समारोह में पंजाब की झांकी होने चाहिए, तो पंजाब सरकार ने कहा था कि वह 2024-25 और 26 दौरान पंजाब की झांकी निकालने की इच्छा रखते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए केंद्र को हमने झांकियों की डिजाइन भेजे हैं, जिसमें पहला कुर्बानियों का इतिहास, दूसरा नारी शक्ति पर माई भागो की शहादत (सिख धर्म की फर्स्ट लेडी योद्धा), तीसरा विषय पंजाब का विरसा था, जिसे केंद्र सरकार ने खारिज कर दिया.
- ओडिशा : प्रेम विवाह के 14 साल बाद पत्नी की हत्या कर खुद कर ली आत्महत्या
- MP में बेखौफ बदमाशः महंगी और लग्जरी गाड़ियों को बनाया निशाना, फोड़े करीब आधा दर्जन कारों के कांच
- लापरवाही की भेंट चढ़ी नन्हें हाथी की जान: वन विभाग की उदासीनता ने मौत के मुंह में धकेला, अधिकारी बने रहे धृतराष्ट्र, वन्य जीव प्रेमियों में आक्रोश
- Bastar Olympics 2024: सीएम विष्णुदेव साय ने बस्तर ओलंपिक 2024 के लोगो और मस्कट का किया अनावरण
- मामूली बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े: एक पक्ष ने लाठी डंडों से किया हमला, दूसरे ने चलाई बंदूक, चार लोग घायल