सरोज कुमार गुप्ता/सीतामढ़ी । जिले के पुनौरा धाम स्थित माँ जानकी मंदिर में 8 अगस्त 2025 को आयोजित होने वाले भव्य शिलान्यास समारोह को लेकर प्रशासनिक तैयारियाँ अपने अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। इस ऐतिहासिक अवसर पर भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा हेतु मंगलवार को बिहार राज्य के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा एवं पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विनय कुमार ने स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर परिसर, भूमि पूजन स्थल, जनसभा स्थल, हेलीपैड, यातायात मार्गों और पार्किंग क्षेत्रों का विस्तार से निरीक्षण किया।

तैयारियों की बारीकी से समीक्षा

मुख्य सचिव ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित समयसीमा के भीतर कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किया जाए। उन्होंने जनसभा स्थल पर मंच निर्माण, वीआईपी लाउंज, मीडिया गैलरी, पेयजल व्यवस्था, शौचालय, बैरिकेडिंग, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, अग्निशमन वाहन, एम्बुलेंस तथा कंट्रोल रूम की स्थापना से जुड़ी तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की।

त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा सुनिश्चित किया जाए

वहीं, डीजीपी विनय कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड और आगमन मार्गों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने एंटी-सैबोटाज चेकिंग, ड्रोन से निगरानी, क्विक रिस्पॉन्स टीम की तैनाती तथा पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश

भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक प्रबंधन, पार्किंग और श्रद्धालुओं की आवाजाही हेतु स्पष्ट रूट चार्ट बनाने और साउंड सिस्टम एवं एलईडी स्क्रीन जैसी व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश भी दिए गए। जिला प्रशासन इस ऐतिहासिक आयोजन को पूरी गरिमा, अनुशासन और सुरक्षा के साथ संपन्न कराने के लिए संकल्पित है, जिससे सीतामढ़ी जिले के गौरवमयी इतिहास में एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ सके।