सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। राजधानी के डॉ भीम राव अंबेडकर वार्ड के लोग गंदगी से त्रस्त हैं, जिसकी वजह से पीलिया, खुजली, पेचिस सहित अन्य संक्रामक बीमारियों की चपेट में पड़ते रहते हैं. इस पर वार्ड पार्षद के रवैये ने लोगों का गुस्सा और बढ़ा दिया है. स्थिति यह है कि निगम चुनाव में वोट मांगने के लिए पार्षद के आने पर ‘जोरदार स्वागत’ करने की बात कह रहे हैं.

वार्ड क्रमांक-9 के पार्षद कांग्रेस के अनवर हुसैन हैं, परिसिमिन से पहले यह वार्ड 27 का हिस्सा हुआ करता था. वार्डवासियों का कहना है कि वार्ड में करोड़ों रुपए का काम होने की बात कही जाती है, लेकिन उन्हें तो यह कहीं नजर नहीं आता. देखने को मिलती है केवल बजबजाती नालियों, तालाब डबरी बन गया है, वहीं जिसे सौदर्यीकरण बताया जा रहा है, उसे सौंदर्यीकरण कहना ही अपने आप को धोखा है.

राम मंदिर पारा के लोगों ने बताया कि पिछले पांच सालों में पार्षद ने यही किया कि जिस तालाब का पानी पिया करते थे, अब उस तालाब में नहाने से डर लगता है. मजबूरी में नहा लेने पर खुजली जकड़ लेती है. इसकी शिकायत पिछले पांच साल से कर रहे हैं, लेकिन पार्षद ने कुछ नहीं किया. सफाई नहीं होने की वजह से तालाब आज पुरी तरह से प्रदूषित हो गया है. हर बार यही सुनने को मिलता है कि पैसा आ गया है, सौंदर्यीकरण किया जाएगा, लेकिन आज तक सौंदर्यीकरण नहीं हुआ है. जनता को सब समझ आ गया है कि पैसा कहां जा रहा है.

वहीं मस्जिद पारा के लोगों का कहना है कि सफाई का आलम यह है कि नाली गंदगी से बजबजा रही है, मच्छरों का अंबार है, लोगों कई तरह की बीमारियों से ग्रसित हैं, पेंशन भी समय में नहीं मिलता छह महीने-सालभर लटका रहता है. पार्षद को बोलने पर समाधान होगा, समाधान होगा, बोलकर कुछ नहीं करता है, इस बार तो हम बदलाव चाहते हैं, और बदलकर रहेंगे. पीने की पानी की भी किल्लत है. लोगों ने बताया कि आंगनबाड़ी बच्चों को नहीं भेजते क्योंकि भवन जर्जर हो चुका है, कभी भी बड़ी घटना घटित हो सकती है.

बाजार चौक के लोगों की भी राय अन्य लोगों से इतर नहीं है. उनका कहना है कि अब परिसिमन से अब हमारा वार्ड अलग हुआ है. अब हमें पार्षद से छुटकारा मिल गया है, इस पार्षद के समय में गंदगी और बीमारी ही मिली है. आप सभी सुनते ही रहते होंगे कि मोवा क्षेत्र में पीलिया के कहर ऐसे ही कई बीमारियों का सौगात मिली है, सब पार्षद की सौगात है. अब सिर्फ बदलाव चाहिए. हमें ऐसा पार्षद चाहिए जो हमारी समस्या का समाधान करे.

लल्लूराम डॉट कॉम ने जब वार्ड की समस्याओं को लेकर पार्षद अनवर हुसैन के पास पहुंचे तो उनका रवैया भी लोगों के बताए अनुसार ही मिला. समस्या की चर्चा कर कहां तो हम उसको लेकर की गई कवायद की जानकारी चाह रहे थे, वहीं वे दूसरी ओर अपना रुतबा बता रहे थे. उन्होंने कहा कि जनता बोल रही सब सही है. जिसको जो करना है कर सकता है.