रायपुर. राजधानी के उत्तर विधानसभा भाजपा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा ने शुक्रवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया. पुरंदर मिश्रा ने सैकड़ों की भीड़ को विश्वास दिलाया कि इस बार के चुनाव में भाजपा उत्तर से जीत का परचम लहराएगी, जो पूरे छत्तीसगढ़ तक जाएगी.

चुनावी दौरा और जनसंपर्क कार्यक्रम के क्रम में भाजपा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा ने उत्तर विधानसभा क्षेत्र के फाफाडीह व जवाहर नगर मंडल अंतर्गत आने वाले वार्डों में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली, जहां उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता सनातम धर्म को मानने वाले हैं. रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र को छत्तीसगढ़ का हृदय कहा जाता है, इसलिए कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के आशीर्वाद से भाजपा इस बार उत्तर से लेकर प्रदेशभर में जीत का परचम लहराएगी.

उन्होंने कहा कि पंडरी के महात्मा गांधी वार्ड में पिछली बार भाजपा विधायक श्रीचंद सुंदरानी को सर्वाधिक वोट मिले थे. वार्ड के पार्षद प्रमोद साहू ने कहा कि कुल 11 बूथों वाले इस वार्ड में 11 हजार से ज्यादा मतदाता हैं. बूथ जीतेंगे, चुनाव जीतेंगे का मंत्र लेकर भाजपा की तैयारी इस बार जोरदार है. महात्मागांधी वार्ड के मंडी गेट स्थित मर्लिन चौक की बैठक में मुख्य रुप से पार्षद प्रमोद साहू, नलनिश ठोकने, लोकेश कावड़िया, सत्य शरण जीत, बूथ अध्यक्ष से रमेश मेघानी, अखिलेश पवार, गोरेलाल नायक अध्यक्ष फाफडीह, कमल विभार, नरेन्द्र जंघेल, मनोज दलवकर,अजय जगत, तरुण गुप्ता, अर्चना उकेरे, गोरे देवगन, राम यादव, भगवान यादव, अनुराग साहू लक्ष्मण बाग, मनीष विभार चीटू साहू व जवाला नेताम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे.

जवाहर नगर में दो दर्जन लोगों ने ली भाजपा की सदस्यता

भाजपा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा ने जवाहर बाजार में व्यापारियों से मुलाकत की. यहां जवाहर नगर मंडल की बैठक दुलार धर्मशाला बढ़ईपारा में हुई. इस अवसर पर लगभग दो दर्जन से अधिक लोगों ने भाजपा प्रवेश किया. कार्यक्रम में सांसद सुनील सोनी, केदार गुप्ता, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, नलनेश ठोकने, सुभाष अग्रवाल, सिमा साहू, नरेंद्र तोमर, सचिन सलूजा, अखबर अली, अर्चना शुक्ला, चन्द्रेश साव, अवतार बागल, भारती बागल, प्रीति परगनिया,असगर अली, गोविंदा गुप्ता, अर्पित सूर्यवंशी, संतोष साहू, रमेश शर्मा, संदीप जंघेल, सोनू राजपूत, रिखी श्रीवास, सुनील शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही.