मुंगेली– प्रदेश भर में जारी धान खरीदी के बीच मुंगेली जिले के कई संग्रहण केन्द्रों में अव्यवस्था की लगातार शिकायतें सामने आ रही है,लेकिन जिला प्रशासन व्यवस्थाएं सुधारने में नाकाम दिखाई दे रहा है. कहीं पर समिति प्रभारी की नियुक्ति नहीं हुई है,तो कहीं कहीं धान खरीदी केन्द्र में ताला लटकने के कारण किसान परेशान हो रहें हैं.

जिले के दूरस्थ गांव पौनी में किसानों ने एक वीडियो जारी कर राज्य सरकार से मदद की गुहार लगाई है. किसानों ने लल्लूराम डॉट कॉम को एक वीडियो जारी कर वहां की अव्यवस्थाओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है और समस्या का समाधान कराने की गुजारिश की है. पौनी और आसपास के गांवों से टोकन लेने आये किसानों ने बताया कि वे लगातार पिछले चार दिन से सभी काम छोड़कर टोकन लेने पहुंच रहें हैं,लेकिन धान खरीदी केन्द्र में एक भी कर्मचारी मौजूद नहीं है और खरीदी केन्द्र में ताला लटका है.

किसान सुबह से लेकर शाम तक कर्मचारियों के इंतजार में बैठे रहते हैं और शाम को इस उम्मीद के साथ निराश होकर लौट जाते हैं कि शायद कल कर्मचारी आयें और उनके धान की खरीदी शुरु हो पाये. लेकिन लगातार चार दिन तक धान खरीदी केन्द्र में ताला लटकने की स्थिति से अब किसान आक्रोशित होने लगे हैं.

देखिये वीडियो कि किसान क्या कह रहें हैं…

https://youtu.be/LCeR6g2Rblg

किसानों की इन तमाम परेशानियों को लेकर लल्लूराम डॉट कॉम ने कलेक्टर अजीत बसंत से बात की. उन्होंने केवल इतनी जानकारी दी कि पौनी में धान खरीदी शुरु हो गई है और कुल तीन टोकन बांटे गये हैं. इतना कहने के बाद उन्होंने फोन काट दिया. किसानों ने बताया कि हम पहले दिन से ही अपनी बात कलेक्टर को पहुंचाना चाह रहें हैं, लेकिन कलेक्टर साहब को हमारी बात सुनने की फुरसत ही नहीं है.