रायपुर। छत्तीसगढ़ संगठन के कामकाज से प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी संतुष्ट नहीं हैं. उन्होंने कहा कि यदि मैं संतुष्ट होकर बैठ जाऊँगी तो पार्टी आगे नहीं बढ़ेगी. इसके साथ उन्होंने चुनाव में पार्टी के चेहरे को लेकर कहा कि बीजेपी का कमल चिन्ह ही हमारा चेहरा होता है. हमारा चेहरा विकास का मॉडल है.
प्रदेश के दो दिवसीय प्रवास पर सह प्रभारी नितिन नबीन के साथ छत्तीसगढ़ पहुंची डी पुरंदेश्वरी ने दिल्ली रवाना होने से पहले बीजेपी कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में पत्रकारों से चर्चा की. प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक की मौजूदगी में उन्होंने बताया कि संगठन के कामकाज की भी समीक्षा की है. सरकार की असफलता पर भी चर्चा हुई है.
उन्होंने कहा कि संगठन कितनी मज़बूत है. हम यहाँ आकर समय समय पर समीक्षा करते हैं. पाँचों संभाग की बैठक हुई है. वहीं कार्यकर्ताओं की नाराजगी से जुड़े सवाल पर कहा कि उन्होंने कहा कि उनसे हम बात करेंगे. उन्हें साथ लेकर चलेंगे. हमारे नेता उनके पास जाते हैं. बातचीत होती है. इस दौरान भाजपा प्रभारी ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि वर्मी कंपोस्ट ख़रीदने का दबाव किसानों पर डाल रही है. ये कहा जा रहा है कि यदि नहीं ख़रीदा तो लोन नहीं दिया जाएगा. किसानों के साथ सरकार अन्याय कर रही है.
डी पुरंदेश्वरी ने राज्य सरकार के खिलाफ अभियान को लेकर कहा कि राज्य सरकार के ख़िलाफ़ ढेरों मुद्दे हैं. लोग नाराज़ हैं. इन विषयों को लेकर बीजेपी आंदोलन पर ध्यान दे रही है. भ्रष्टाचार चरम पर है. रेत का अवैध खनन, अवैध शराब बिक्री जैसे मुद्दों को लेकर बीजेपी आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं को जनता का लाभ राज्य के ग़रीबों को नहीं मिल रहा है. प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ राज्य को नहीं मिल रहा. राज्य सरकार का अंश नहीं देने से लाखों आवास वापस चले गए.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें